Sawai Madhopur : टेरीटोरियल फाइट में घायल हुआ बाघ टी120, वन विभाग ने बाघ की बढाई सुरक्षा।

टेरीटोरियल फाइट में घायल हुआ बाघ टी120, वन विभाग ने

बाघ की बढाई सुरक्षा।

सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर नेशनल पार्क में  बाघों के बीच टेरोटोरियल फाइट के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही मामला एक बार फिर से सामने आया है। इस बार रणथंभौर का बाघ टी-120 टेरोटोरियल फाइट में घायल हुआ है। रणथम्भौर नेशनल पार्क में क्षमता से ज्यादा बाघ, बाघिन होने से यहां आए दिन टेरोटोरियल फाइट हो रही है।
 बाघ टी-120 एक बार फिर से घायल हुआ है। टेरोटोरियल फाइट के चलते इस बार बाघ टी-120 के गर्दन में घाव हुआ है। बाघ टी-120 के गर्दन में एक बड़ा घाव है। जो कि वन विभाग के लिए भी चिंता का सबब बन सकता है। यू तो बाघ बाघिन अपने घावों को अपने जीभ से चाटकर सही कर लेते है, लेकिन बाघ टी-120 के गर्दन में घाव होने की वजह से उसकी जीभ घाव तक नहीं पहुंच पाएगी। जिसके चलते वन विभाग की चिन्ताए बढ़ गई है। बाघ टी-120 की टेरोटेरियल फाइट किस बाघ के साथ हुई है। इस बारे में वन विभाग जांच में जुटा है। हालांकि जिस वन्य क्षेत्र में टेरोटोरियल फाइट की घटना हुई है। वहां पर बाघ टी-121, टी-101 और टी-123 का मूवमेंट रहता है। ऐसे में वन विभाग को बाघ टी-120 की बाघ  टी-121 के साथ टेरोटोरियल फाइट होने की आशंका है । इससे पहले भी बाघ टी-120 टेरोटोरियल फाइट में घायल हो चुका है। हाल ही में कुछ दिन पहले बाघ टी-120 के आगे के बांए पैर में चोट आई थी। बाघ वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में घायल अवस्था के कैद हुआ था। बाघ के पैर में चोट होने के कारण बाघ लंगड़ाकर चल रहा था। जिसके बाद अब बाघ के गर्दन में चोट लगी है। रणथंभौर के उपवन संरक्षक महेंद्र शर्मा का कहना है की बाघ टी 120 के घायल अवस्था का फोटो मिला है। जिसमें बाघ टी-120 के गर्दन में घाव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने के बाद बाघ की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। वनकर्मियों की ओर से बाघ पर पूरी नजर रखी जा रही है।

पोस्ट Sawai Madhopur : टेरीटोरियल फाइट में घायल हुआ बाघ टी120, वन विभाग ने बाघ की बढाई सुरक्षा। पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।