Sawai Madhopur : रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन तीन में वर्चस्व के चलते बेटियों द्वारा

राजस्थान में सवाईमाधोपुर के विश्वविख्यात रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन तीन में वर्चस्व के चलते बेटियों द्वारा खदेड़ दी गई बाघिन टी-84 एरोहैड ने एक बार फिर से बाघ टी-101 के साथ जोड़ा बनाया है।

बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से बाघ बाघिन का मूवमेंट एक ही इलाके में बना हुआ है। फिलहाल बाघ-बाघिन एक साथ घूमते नजर आ रहे हैं।

रणथम्भौर के जोन दो के नालघाटी वन क्षेत्र में बाघिन एरोहैड व बाघ टी-101 के एक साथ घूमते नजर आने ब उनकी अठखेलियां देखकर वन्यजीव प्रेमी इस बात की भी संभावना जता रहे हैं कि रणथम्भौर में जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है।

पोस्ट Sawai Madhopur : रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन तीन में वर्चस्व के चलते बेटियों द्वारा पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई