कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 424वां दिन

भारत के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने आज 180.58 करोड़ (1,80,58,30,502) का अहम पड़ाव पार किया। आज शाम 7 बजे तक 16 लाख (16,54,073) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए ‘प्रीकॉशन डोज’ लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 2.14 करोड़(2,14,59,117) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

10402785

दूसरी खुराक

9987140

प्रीकॉशन डोज

4331460

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

18411776

दूसरी खुराक

17482144

प्रीकॉशन डोज

6601065

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

56032467

दूसरी खुराक

34687314

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

553547330

दूसरी खुराक

457297088

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

202569106

दूसरी खुराक

183223293

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

126614623

दूसरी खुराक

114116319

प्रीकॉशन डोज

10526592

कुल दी गई पहली खुराक

967578087

कुल दी गई दूसरी खुराक

816793298

प्रीकॉशन डोज

21459117

कुल

1805830502

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

 

दिनांक: 15 मार्च, 2022 (424वां दिन)

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

38

दूसरी खुराक

1138

प्रीकॉशन डोज

9195

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

132

दूसरी खुराक

1797

प्रीकॉशन डोज

17474

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

58628

दूसरी खुराक

347898

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

82631

दूसरी खुराक

759822

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

12238

दूसरी खुराक

177325

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

8506

दूसरी खुराक

111904

प्रीकॉशन डोज

65347

कुल दी गई पहली खुराक

162173

कुल दी गई दूसरी खुराक

1399884

प्रीकॉशन डोज

92016

कुल

1654073

 

देश के सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में चल रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

****

एमजी/एएम/एजे

पोस्ट कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 424वां दिन पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।