Rajasthan : सीएम गहलोत की घोषणा के बाद 2 रूपये सस्ता हुआ सरस दूध, बुधवार से कीमत होगी लागू।

Rajasthan : सीएम गहलोत की घोषणा के बाद 2 रूपये सस्ता हुआ सरस दूध, बुधवार

से कीमत होगी लागू।

सरस दूध बुधवार शाम से 2 रुपए सस्ता मिलेगा। सरस जयपुर डेयरी समेत राजस्थान के तमाम जिला संघों की ओर से बजट के बाद 10 मार्च को दूध के दाम 2 रुपए बढ़ाए गए थे। उन्हें वापस लिया जाएगा। 23 मार्च शाम को होने वाली सप्लाई से दूध के दाम कम हो जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले बजट में दूध के बढ़े हुए दाम वापस लेने की घोषणा की थी।

साथ ही डेयरी प्रशासन के इस कदम पर नाराजगी जताई थी। RCDF के महाप्रबंधक ने जयपुर समेत 23 जिला दुग्ध संघों को मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। इसका पालन करते हुए आज जयपुर जिला दुग्ध उत्पादन संघ ने 2 रुपए प्रति लीटर की कीमतों को वापस लेने का निर्णय किया है।

जयपुर डेयरी के उपप्रबंधक प्रचार अनिल गौड़ ने बताया कि वापस ली गई कीमतों के बाद नई दरें 23 मार्च शाम की सप्लाई से लागू होगी। हालांकि छाछ सहित अन्य दुग्ध उत्पाद पर जो कीमतें बढ़ाई थी, वह वापस नहीं ली जाएगी। दूध की नई दरों के तहत टोण्ड (नीला) एक लीटर दूध 46 रुपए की जगह 44 रुपए, जबकि आधा लीटर दूध 23 की जगह 22 रुपए में मिलेगा। इसी तरह गोल्ड दूध एक लीटर 58 की जगह 56 रुपए में, जबकि आधा लीटर 29 रुपए की जगह 28 रुपए में मिलेगा।

पोस्ट Rajasthan : सीएम गहलोत की घोषणा के बाद 2 रूपये सस्ता हुआ सरस दूध, बुधवार से कीमत होगी लागू। पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई