Sawai Madhopur : 73वें राजस्थान दिवस पर राजस्थान मैराथन

Sawai Madhopur : 73वें राजस्थान दिवस पर आज राजस्थान मैराथन

Sawai Madhopur : 73वें राजस्थान दिवस पर राजस्थान मैराथन

सवाई माधोपुर । जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा 73वें राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च, बुधवार को राजस्थान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में इस आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बताया कि राजस्थान उत्सव के तहत 30 मार्च को प्रातः 8 बजे स्कूली छोटे बच्चे हम्मीर सर्किल से कृषि उपज मण्डी तक तथा 18 वर्ष की आयु से अधिक के बच्चे हम्मीर सर्किल से कृषि उपज मण्डी, आलनपुर सर्किल होते हुए सर्किट हाउस रोड़ होते हुए दशहरा मैदान तक राजस्थान मैराथन दौड का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चौराहों पर रंगोली प्रतियोगाता का आयोजन होगा तथा सांय 7 बजे दशहरा मैदान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारी को राजस्थान दिवस पर दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बाबूलाल, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, एडीईओ एजाज अली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पोस्ट Sawai Madhopur : 73वें राजस्थान दिवस पर राजस्थान मैराथन पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।