Indian Railways : सैलून लेकर अपनी पत्नी को लेने कोटा पहुंचे अधिकारी

सुनी सुनाई.... बेटे की शादी के रिसेप्शन में सैलून लेकर पहुंचे अधिकारी

Indian Railways : सैलून लेकर अपनी पत्नी को लेने कोटा पहुंचे अधिकारी

Kota Rail News : निरीक्षण के बहाने एक अधिकारी द्वारा मुख्यालय से सलून लेकर कोटा पहुंचने का मामला सामने आया है। सुबह कोटा पहुंचकर अधिकारी दिन भर अपने सलून नहीं रहे। अधिकारी से मिलने कोटा में रह रहे उनके परिजन भी पहुंचे। शाम को जयपुर सुपरफास्ट से उनकी पत्नी भी कोटा पहुंची। इसके बाद अधिकारी अपनी पत्नी के साथ रात को वापस मुख्यालय रवाना हो गए।
पहला मामला नहीं
उल्लेखनीय है कि यह पहला अवसर नहीं जब अधिकारी द्वारा सैलून का दुरुपयोग किया गया हो। इससे पहले इस अधिकारी के ऐसे दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं। इस अधिकारी के परिजन कोटा और जयपुर में रहते हैं। ऐसे में यह अधिकारी पहले सलून को सवाई माधोपुर में खड़ा कर जयपुर चले जाते थे। सवाई माधोपुर सैलून जाना बंद होने पर अब यह अधिकारी कोटा में ही सैलून खड़ा कर जयपुर रवाना हो जाते हैं। कोटा पहुंचते ही इस अधिकारी ने सबसे पहले सुपरवाइजरों को अगले खाने-पीने की लिस्ट थमाई। इस लिस्ट में इतने आइटम थे की चार आदमी दिन भर में भी इनको नहीं खा सकते।
एक महीने में पहुंचे सेलून
कर्मचारियों ने बताया कि मुख्यालय से इन दिनों बहुत सैलून कोट आ रहे हैं। पिछले एक महीने में ही करीब 25 सैलून कोटा आ चुके हैं। इन सैलून ओं के रखरखाव और अधिकारियों की आवभगत में करीब एक दर्जन कर्मचारी अपना काम छोड़कर दिनभर जुटे रहते हैं। ऐसे में अगर ट्रेन लेट हो जाती है कर्मचारियों को कई बार आधी रात तक भी रुकना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि तत्कालीन रेलवे बोर्ड अध्यक्ष अश्वनी लोहानी द्वारा इन सलूनों पर रोक भी लगाई जा चुकी है। लेकिन इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा। उल्लेखनीय है कि फाइव स्टार सुविधाओं से युक्त एक सैलून के संचालन पर ही लाखों रुपए का खर्च आता है। पर अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

पोस्ट Indian Railways : सैलून लेकर अपनी पत्नी को लेने कोटा पहुंचे अधिकारी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।