सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करें सामाजिक कार्यकर्ता

सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करें सामाजिक कार्यकर्ता

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रामगंजमंडी क्षेत्र के सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्स तथा सभी स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए मानव सेवा के उनके कार्यों के लिए आभार जताया। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं को आव्हान किया कि गांवों में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए वे स्वयं को समर्पित करें। गांव-गांव में स्वास्थ्य कोरोना यौद्धा सैनिकों की टीम तैयार की जाए जो संक्रमितों को उपचार प्राप्त करने के साथ आमजन को कोविड से बचाव के प्रति जागरूक करे। बिरला ने वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान सबसे आग्रह किया कि वे कोविड गाइडलाइन की सख्ती से पालना करें। स्वयं व परिवार को सुरक्षित करने के साथ समाज को सुरक्षित बनाने में भी सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जिस तरह देश के सैनिक बहादुरी से सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, हमें भी समाज की रक्षा के लिए आगे आना होगा। गांवों में कोरोना बहुत तेजी से फैल रहा है और संक्रमण का इस गति को सामुहिक प्रयासों से ही रोका जा सकेगा। इस दौरान उन्होंने लोगों की क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सुना तथा शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।

नर्स दिवस पर नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाओं का किया अभिनंदन

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा भावना का अभिनंदन किया। बिरला ने कहा कि नर्स और स्वास्थ्यकर्मी निस्वार्थ सेवा-समर्पण का जीवंत उदाहरण हैं। कोविड की गंभीर चुनौती के दौरान अनेक कठिनाइयों और परेशानियों का सामना करने के बावजूद वे मानव जीवन की रक्षा के अपने कर्म के प्रति दृढ़प्रतिज्ञ होकर कार्यरत हैं। इससे उनके प्रति हमारे मन में श्रद्धा और सम्मान बढ़ा है। अन्तरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर हम सेवा के उनके संकल्प को नमन करते हैं। पूरा देश उनके साथ है तथा जिस चुनौती का वह सामना कर रहे हैं उसमें कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग कर रहा है।,

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा है आॅक्सीजन सुविधा का दायरा

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से ग्रामीण क्षेत्रों में आॅक्सीजन सुविधाओं की उपलब्धता में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कोटा आॅक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक को कंसंट्रेटर मिलने में तेजी आने के बाद अब कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता भी तेजी बढ़ी हैं। बैंक के संस्थापक सदस्य दीपक राजवंशी ने बताया कि बुधवार को बैंक की ओर से कापरेन नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मीणा को कापरेन क्षेत्र के लिए 3 कंसंट्रेटर सौंपे गए। इसी तरह तालेड़ा क्षेत्र के 3 कंसंट्रेटर प्रधान राजेश रायपुरिया को भेंट किए गए। इसके अलावा केशवरायपाटन तथा नमाना सीएचसी पर भी 3-3 आॅक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए गए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता विशाल शर्मा की ओर से उनके पिता की स्मृति में 2 कंसंट्रेटर कनवास सीएचसी पर भेंट किए गए हैं। इसके अलावा इन सभी केंद्रों पर पल्स
आॅक्सीमीटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक संसदीय क्षेत्र के 11 स्थानों पर आॅक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। बैंक का प्रयास है कि जल्द ही पूरे संसदीय क्षेत्र की प्रत्येक सीएचसी पर पर्याप्त संख्या में आॅक्सीजन कंसंट्रेटर मुहैया करवा दिए जाएं। इससे ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर उपचार की समुचित सुविधा मिल पाएगी।

पोस्ट सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करें सामाजिक कार्यकर्ता पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3vWaZ0K

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।