सांसद रंजीता कोली पर हमले की भाजपाईयों द्वारा की गयी निंदा

सांसद रंजीता कोली पर हमले की भाजपाईयों द्वारा की गयी निंदा

भरतपुर क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद रंजीता कोली पर गत दिवस रात्रि 11:30 बजे अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला किया गया जिसमें उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई एवं सांसद कोली को भी चोटें आई जिसके कारण उन्हें तुरंत चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हमला होने के तत्कालीन समय पर भरतपुर कलेक्टर को फोन किया गया लेकिन उन्होंने उस समय फोन नहीं उठाया इस हमले को लेकर उपरोक्त मामले पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ,सभापति शिवरतन अग्रवाल,उपसभापति वीरेन्द्र पुजारी,मण्डल अध्यक्ष गिरधारी सोनी सहित संगठन के जिला संयोजक व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल धामोनीया सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि वर्तमान राजस्थान कांग्रेस सरकार के विफलता पूर्ण शासनकाल के दौरान आए दिन अनुसूचित जाति वर्ग के महिला- पुरुषों पर निरंतर अत्याचार व हमलों की स्थितियां सामने आ रही हैं आज जब एक जन प्रतिनिधि सांसद पर हमला किया गया तो यह प्रदेश सरकार के शासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करती है साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने जिले के कलेक्टर द्वारा फोन नहीं उठाना और समस्या पर ध्यान नहीं देना को लेकर जिले के प्रशासन के रवैया को गैर जिम्मेदाराना बताया उपरोक्त मामले पर सभी के द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित उनकी सरकार की कार्यशैली व प्रशासनिक तौर पर सम्पूर्ण राजस्थान में व्याप्त कानूनी अव्यवस्था व बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चेतावनी देते हुए कहा गया कि इस प्रकार जनप्रतिनिधियों पर हमले होना लोकतंत्र में आमजनता सहित लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनकी सरकार को चाहिए कि इस व्यवस्था को सुधारें अन्यथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के विरोध का उन्हें सामना करने के लिए तैयार होना पड़ेगा प्रवक्ता भाजपा मंडल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि भाजपा सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले की निंदा करने वाले सभी कार्यकर्ताओं में नगरपरिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, उपसभापति वीरेंद्र पुजारी,जिला महामंत्री मनोज बंसल, जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना,जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित,मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी,मण्डल महामंत्री मिथलेश व्यास,गोपाल धामोनिया,अशोक गुप्ता, एडवोकेट नवीन शर्मा,मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा,पार्षद कमलेश महावर,गोविंद पाराशर ,रामबाबू, योगेंद्र शर्मा,धनसिंह मावई,जगदीश खटाना, नारायण महावर,चिरंजी लोधा सहित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी भाजपा कार्यकर्ता शामिल हैं

पोस्ट सांसद रंजीता कोली पर हमले की भाजपाईयों द्वारा की गयी निंदा पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3vuGFdL

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।