गोयल आई हॉस्पिटल में फायरिंग का आरोपी टाइगर गिरफ्तार – गंगापुर सिटी

सवाई माधोपुर -गंगापुर सिटी पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए उदेई मोड़ स्थित गोयल आई हॉस्पिटल में रंगदारी को लेकर फायरिंग करने वाले बड़ी उदेई निवासी आरोपी बिल्ला उर्फ टाइगर उम्र 27 साल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ज्ञात रहे कि आरोपी ने गोयल आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के दिन धमकाते हुए आई हॉस्पिटल के मालिक से 3 लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांगे और फायरिंग की थी ।21 मई को घटित हुई इस घटना को पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गंभीरता से लिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ,पुलिस उप अधीक्षक कालूराम मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन कर लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी ।आरोपी की तलाश में पुलिस ने सवाईमाधोपुर ,वजीरपुर ,बहतेड़, बड़ी उदेई, कोटा आदि जगह पर दबिश दी ।

उदई मोड़ थाना प्रभारी गंभीर सिंह कसाना व उनकी टीम ने आज आरोपी मुक्ता सिम उर्फ टाइगर उर्फ बिल्ला को अमरगढ़ चौकी से गिरफ्तार कर लिया ।आरोपी के साथ सह आरोपी अनस, उम्र 19 साल, निवासी बड़ी उदई को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल ,अवैध कट्टा 315 बोर भी बरामद किया है।

पोस्ट गोयल आई हॉस्पिटल में फायरिंग का आरोपी टाइगर गिरफ्तार – गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3vw6Bpo

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई