विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन – दौसा

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
दौसा, 31 मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लॉन निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा द्वारा सोमवार को ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश ् प्रदीप कुमार द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए तंबाकू एवं तंबाकू से बने पदार्थों के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों की जनकारी प्रदान की गई। सचिव द्वारा युवाओं एवं छात्रों में तंबाकू सेवन के बढ रहे चलन की समस्या को इंगित करते हुए युवाओं एवं छात्रों को तंबाकू का सेवन नहीं करने तथा इस संबंध में बने कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी प्रदान की गई। उन्होंने वर्तमान में कोरोना महामारी के सक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी प्रदान करते हुए 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा शिविर में प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे बाल विवाह रोकथाम अभियान की जानकारी भी प्रदान की गई।

पोस्ट विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर ऑनलाईन विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन – दौसा पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2SGWBvd

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई