तलावड़ा पीएचसी में 18+ का वैक्सीनेशन…,टीका लगाने के लिए युवाओं में उत्साह

कोरोना से जंग● तलावड़ा पीएचसी में 18+ का वैक्सीनेशन…,टीका लगाने के लिए युवाओं में उत्साह तलावड़ा पीएचसी में 144 ने लगवाया कोवैक्सीन का टीका
तलावड़ा में भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा ने की अगुवाई…,भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन…,मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का पालन करने की अपील…..
कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 से 44 आयुवर्ग के टीकाकरण के तहत शुक्रवार को उपतहसील मुख्यालय पर कोटड़ी सड़क मार्ग पर स्थित राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगाई गई।इस दौरान युवाओं में टीकाकरण लगवाने में काफी उत्साह देखने को मिला।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ प्रमोद कर्णावत एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपेश शर्मा ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति के टीका लगाया गया।जिसमे 18 प्लस के134 जनों ने एवं 45 प्लस के 10 जनों ने कोवैक्सीन का टीका लगाया गया।टीकाकरण के लिए 18 प्लस आयु के लाभार्थियों को स्वयं कोविन एप पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।सैशन साइट पर केवल आई डी दिखानी होगी,तत्काल रजिस्ट्रेशन नही होगा।
तलावड़ा पीएचसी कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर में भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं समाजसेवी मनोज कुनकटा ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।भाजपा युवा नेता मनोज कुनकटा ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद मैं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा हूँ। यह वैक्सीन स्वदेशी एवं पूर्णतया सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अद्वितीय नेतृत्व, वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम और चिकित्साकर्मियों के सेवाभाव का परिणाम है कि भारत कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान में वैश्विक स्तर पर अग्रणी है।

साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जो भी (18 से 44 आयुवर्ग या 45 वर्ष से अधिक ) व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए पात्र है, वे अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाएं। सभी मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी नियमों का पालन करें।
इस दौरान पीएचसी का नर्सिंग स्टाफ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ प्रमोद कर्णावत, चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपेश शर्मा,गोविंद सोनी,विष्णु गुप्ता,एएनएम पिंकी मीना,एएनएम सन्तोष सैनी,धनंजय वर्मा,रामसिंह मीना,अतरसिंह मीना,सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा।

पोस्ट तलावड़ा पीएचसी में 18+ का वैक्सीनेशन…,टीका लगाने के लिए युवाओं में उत्साह पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3uoA0Ra

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता