ईसीएलजीएस 4.0 के तहत कम ब्याज दर पर 2 करोड़ रुपये तक मिलेगा लोन

ईसीएलजीएस 4.0 के तहत कम ब्याज दर पर 2 करोड़ रुपये तक मिलेगा लोन

कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ईसीएलजीएस) 4.0 का दायरा बढ़ा दिया है। इसके तहत, अस्पतालों, नर्सिंग होम, क्लीनिक, मेडिकल कॉलेजों को ऑन साइट ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए 2 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाएगा। इस लोन पर 100 फीसदी की गारंटी सरकार देगी, जिसके लिए ब्याज दर 7.5 फीसदी तय की गई है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को ट्वीट करके ये जानकारी दी।

वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि ईसीएलजीएस 4.0 के तहत लोन के लिए आवेदन की अवधि बढ़ा दी गई है। इस स्कीम के तहत 30 सितंबर, 2021 या 3 लाख करोड़ रुपये तक के लोन वितरण तक आवेदन किया जा सकता है। इसके तहत मंजूर लोन की राशि का वितरण 31 दिसंबर, 2021 तक किया जा सकता है। नागरिक उड्डयन सेक्टर को ईसीएलजीएस 3.0 के तहत शामिल किया गया है। ईसीएलजीएस 3.0 के तहत लोन आउटस्टैंडिंग की 500 करोड़ रुपये की मौजूदा सीमा में ढ़ील दी गई है।

सरकार ने ईसीएलजीएस 3.0 की वैधता इस साल सितंबर बढ़ा दी है। यह स्कीम दिसंबर तक वैध रहेगी, जब तक 3 लाख करोड़ रुपये के लोन पर गारंटी और उसका डिस्बर्समेंट नहीं हो जाता। सरकार ने इस साल मार्च में इस स्कीम का दायरा बढ़ाने के लिए ईसीएलजीएस 3.0 पेश किया था। इसके तहत हॉस्पिटिलिटी, ट्रेवल एवं टूरिज, लेजर और स्पोर्ट्स सेक्टर को लाया गया था। यह स्कीम अक्टूबर 2020 तक वैध थी, जिसे बढ़ाकर नवंबर, 2021 तक कर दिया गया था।

इसके अलावा सरकार ने ईसीएलजीएस 1.0 स्कीम में भी बदलाव किया है। इस स्कीम की वैधता बढ़ाकर 30 सितंबर, 2021 या जब तक 3 लाख करोड़ रुपये तक का लोन नहीं बांट दिया जाता, तब तक करने का फैसला किया है। इस स्कीम के तहत 31 दिसंबर, 2021 तक लोन डिस्बर्समेंट करना होगा। इस स्कीम के तहत जिन लोगों ने लोन लिया है, उन्हें 4 साल की बजाय लोन चुकाने के लिए 5 साल का वक्त मिलेगा। इस लोन का ब्याज सिर्फ 24 महीने तक चुकाना होगा। उसके बाद के 36 महीनों में मूलधन और ब्याज चुकाना होगा।

पोस्ट ईसीएलजीएस 4.0 के तहत कम ब्याज दर पर 2 करोड़ रुपये तक मिलेगा लोन पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3p6gc47

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता