सरकार की सख्ती के बाद आखिरकार Twitter ने भी नियुक्त किया नोडल और शिकायत अधिकारी, फेसबुक-व्हाट्सएप पहले ही मान चुके है बात

सरकार की सख्ती के बाद आखिरकार Twitter ने भी नियुक्त किया नोडल और शिकायत अधिकारी, फेसबुक-व्हाट्सएप पहले ही मान चुके है बात

केंद्र द्वारा लाए गए नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर ट्विटर और सरकार के बीच विवाद जारी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, गूगल, फेसबुक और वॉट्सएप ने तो नए सोशल मीडिया नियमों को मान लिया है, लेकिन टि्वटर अब भी नए नियमों का अनुपालन नहीं कर रहा. इस बीच खबर है कि ट्विटर ने MEITY को सूचित किया कि उसने एक भारतीय वकील को अपना नोडल संपर्क और शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है.

खबर के मुताबिक अभी भी ट्विटर द्वारा तीसरी नियुक्ति यानी कि अनुपालन अधिकारी के बारे में सरकार को सूचित करना बाकी है. बताया जा रहा है कि ट्विटर ने जिस अधिकारी को नियुक्त किया है वह वकील भारत में एक लॉ फर्म के लिए काम करता है.

बता दें कि सरकार और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था. कहा जा रहा है कि ऐसे में सरकार द्वारा दंगा अधिनियम बताए जाने के बाद, ट्विटर ने कल रात सरकार को सूचित किया कि मध्यस्थ नियमों के अनुसार इसने एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

गौरतलब है कि बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों में से अधिकतर ने नए मियमों के मुताबिक मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क अधिकारी और शिकायत अधिकारी की जानकारी आईटी मंत्रालय के साथ साझा की है. जिसमें कू, शेयरचैट, टेलीग्राम, गूगल, फेसबुक और वॉट्सएप आदि ने नए नियमों का अनुपालन शुरू कर दिया है.

पोस्ट सरकार की सख्ती के बाद आखिरकार Twitter ने भी नियुक्त किया नोडल और शिकायत अधिकारी, फेसबुक-व्हाट्सएप पहले ही मान चुके है बात पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3fxvqvO

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई