सडक दुर्घटनाओं के डाटा बेस पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त – करौली

सडक दुर्घटनाओं के डाटा बेस पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
करौली, 31 मई। सडक दुर्घटनाओं में कमी लायी जाने के लिए सडक परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय द्वारा आईआईटी मद्रास के सहयोग से एकीकृत सडक दुर्घटना डाटाबेस तैयार किया जा रहा है इस कार्य के पर्यवेक्षण हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चंद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिले में एनआईसी प्रतिनिधी एवं रोलआउट मेैनेजर मुकेश सैनी द्वारा सडक दुर्घटना का डाटा बेस एकीकृत करने हेतु आईआरएडीएप में ऑनलाईन एंट्री करने हेतु जिले में थानाधिकारी, अनुसंधान अधिकारी एवं कांनिस्टेबिलान को प्रशिक्षण दिया जा चुका है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि जिले के सभी थानों मंे सडक दुर्घटना घटित होने की सूचना मिलने के बाद अविलम्ब आईआरएडी एप्लीकेशन में घटना स्थल पर पहंुच कर ऑनलाईन एंट्री करने के निर्देश पुलिस अधिक्षक करौली म्रदुल कक्षावा द्वारा जारी किये गये है निर्देशों की अनुपालना में जिले में आईआरएडीएफ पर ऑनलाईन एंट्री का कार्य चल रहा है जिले में अबतक 52 सडक दुर्घटनाओं की एंट्री की जा चुकी है इस एप से सडक दुर्घटनाओं की मॉनोटिरिंग बेहतर तरीके से होगी जिससे सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि जिले में आईआरएडीएप पर एंट्री करने में थाना सदर हिडौन ने प्रथम तथा थाना नई मंडी ने द्वितीय स्थान पर रहा है। अन्य सभी थानाधिकारियों द्वारा आईआरएडीएप पर दुर्घटना स्थल पर पुलिस द्वारा मोबाईल एप पर घटना में घायल, मृतक व्यक्ति का नाम, उम्र तथा वाहन नंम्बर, लाईसेंस संख्या, घटना स्थल की वीडियोग्राफी, जीपीएस लोकेशन आदि की ऑनलाईन एंट्री की जाती है घटना घटित होने के तुरंत बाद प्रविष्टि होने पर स्वास्थ्य एवं परिवहन विभाग को अविलम्ब सूचना मिलने का प्रावधान है जिसके आधार पर परिवहन विभाग के वाहन के बारे मे एवं घायल व्यक्ति के ईलाज संबंधी तैयारी नजदीकी अस्पताल में बिना देरी के की जा सकती है।
1

पोस्ट सडक दुर्घटनाओं के डाटा बेस पर्यवेक्षण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त – करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3p9AE46

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।