अब तक हुए 22 हजार 253 एंटीजन टेस्ट में 728 व्यक्ति पॉजिटिव – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

अब तक हुए 22 हजार 253 एंटीजन टेस्ट में 728 व्यक्ति पॉजिटिव – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर, 28 मई। प्रदेश में कोविड की रोकथाम व उपचार के प्रयासों के तहत 17 मई से प्रारंभ किए गए मोबाइल मेडिकल वैन द्वारा गांव-गांव जाकर किए जा रहे एंटीजन टेस्ट के तहत अब तक 22 हजार 253 एंटीजन टेस्ट  किए गए है। एंटीजन टेस्ट में अब तक 728 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए है। यह कुल किए गए टेस्ट का 3.27 प्रतिशत है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी जिलों के प्रत्येक खंड में ग्राम पंचायतवार मोबाइल मेडिकल यूनिट, मोबाइल मेडिकल वैन या बेस एम्बुलेंस भिजवाकर चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा एंटीजन टेस्ट किए जा रहें है। औसत रूप से प्रत्येक जिले में प्रतिदिन 1 हजार एंटीजन टेस्ट किए जा रहें है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि ग्राम स्तर पर आईएलआई मरीजों की पहचान की जा रही है इन मरीजों को आइसोलेशन करने एवं एंटीजन टेस्ट किए जा रहे है। एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव पाए जाने पर संबंधित मरीजों का आरटी पीसीआर टेस्ट करने एवं अग्रिम चिकित्सा संस्थानों में भिजवाकर उपचार कराने के निर्देश दिए गए है।
चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अब तक हुए एंटीजन टेस्ट में नागौर जिले में 2407, भीलवाड़ा में 1951, बाड़मेर में 1522, सीकर में 1195, पाली में 1180, जयपुर में 1834, चूरु में 1340 व अजमेर जिले में 1088 टेस्ट शामिल है। इस सबंध में सभी जिला कलेक्टरों एवं सीएमएचओ को पुनः निर्देश जारी कर इस कार्य की अनिवार्य रुप से प्रतिदिन माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए है।
____

पोस्ट अब तक हुए 22 हजार 253 एंटीजन टेस्ट में 728 व्यक्ति पॉजिटिव – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3frQfss

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई