धार्मिक स्थलों को स्मेकचियों ने बनाया नशे का अड्डा – ग्राम कोयला, तहसील- गंगापुर सिटी, राजस्थान

आज सुबह करीब 11 बजे तीन युवक (जो कि बामनवास के बताए जा रहे हैं) गांव में बालाजी के स्थान पर स्थित शिवालय में आकर अपने आपको ड्रग्स का इंजेक्शन लगाने के साथ ही स्मैक का नशा करते हैं। गांव में धार्मिक स्थल पर आकर इस तरह से नशा करना बिल्कुल ही घिनौने कृत्य में शामिल हैं। आज हो सकता है हमारे गांव के नौजवानों को ये फ्री में नशा कराने/लत लगाने की कोशिश करेंगे फिर कल को इनसे वसूल भी कर लेंगे। अभी भी समय है कि इस प्रकार के आदमियों को गांव में शह/संरक्षण नहीं दिया जावे अन्यथा गांव की युवा पीढ़ी में यह जहर फैल गया तो दल दल से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।

गांव में अभी कुछ लोगों द्वारा ये भी कहा जा सकता है कि – “वो अपने पैसे से नशा कर रहे हैं, तुम लोगों को क्या परेशानी हैं।”
लेकिन इन सब के आदी लोगों के पास जब जेब में पैसे नहीं होंगे तो हो सकता है कि कल को आप और हम सभी में से किसी को भी यह लोग केवल कुछ पैसों के लालच में मौत के घाट उतार दें??
ये ही लोग कल को गांव में चोरियों की वारदातें करेंगे। संभावना यह भी है कि अभी 1-2 दिन पहले कोयला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जो ताले तोड़े गए, वो भी  इन्ही लोगों की कारस्तानी हो।(हालांकि विधालय के CCTV फुटेज में देखने पर धुंधला/रात का समय होने के कारण सही पहचान नहीं हो सकी) आप सभी साथियों और ग्रामवासियों के लिए इस समय यह बहुत बड़ा वैचारिक प्रश्न है।

अतः आप सभी साथियों से निवेदन है कि इस प्रकार के लोगों को गांव में नजर आने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित करें। अन्यथा एक दिन आप  सबके लिए यह एक विकट/विकराल समस्या के रूप में सामने आयेगी। इन नशे के आदी लोगों की गांव में आवाजाही पर रोक लगाने की जिम्मेदारी किसी व्यक्ति विशेष की ना होकर हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। नहीं तो एक बार अगर नौजवान साथी इस दल दल में फंस गए तो युवा पीढ़ी के साथ ही उनके परिजनों का भी गर्त में जाना तय है।

यह विडियो हमारे ही एक साथी ने बनाकर भेजा है। जिस में आप देख सकते हो कि किस प्रकार इन लोगों ने दिनदहाड़े गांव में धार्मिक स्थल पर अपनी रगों में नशे के इंजेक्शन लगाये।

पोस्ट धार्मिक स्थलों को स्मेकचियों ने बनाया नशे का अड्डा – ग्राम कोयला, तहसील- गंगापुर सिटी, राजस्थान पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3c66OYF

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।