गोठवाल ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियाँ – शिवाड़

गोठवाल ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियाँ
शिवाड़ 30 मई। भाजपा प्रदेश मन्त्री जितेन्द्र गोठवाल ने मोदी सरकार के द्वितिय कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
भाजपा प्रदेश मन्त्री गोठवाल ने बताया कि किसी भी राष्ट्र का प्रमुख स्तम्भ वहाॅ का नेतृत्व ही होता है। मोदी सरकार दो वर्ष की उपलब्धियो मे तीन तलाक कुरीती को पास करवाया, जम्मूकश्मीर व लद्दाख को केन्द्र शासित प्रदेश बनाकर राम मन्दिर का मार्ग प्रशस्त करना। वही वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए इतिहास का सबसे बडा आर्थिक पेकेज घोषित कर विश्व का सबसे बडा टीकाकरण अभियान चलाया तथा वृहद स्वास्थ्य संकट के बीच भ्रष्टाचार एवं आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलेरान्स की नीति अपनाना आदि हैं।
मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल द्वारा कुस्तला मण्डल में सेवा कार्य किये। सेवा ही संगठन के तहत घर घर जाकर थर्मो स्कैन से लोगो का टेम्प्रेचर चैक किया, लोगो का ऑक्सीजन व बुखार चैक किया, पक्षियों के लिए परिंडे बांधे, गांव में गौमाता को हरा चारा खिलाया, जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित किये साथ ही लोगो को मास्क वितरण कर कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया।
भाजपा प्रदेश मंत्री द्वारा उपलब्ध कराए गए मेडिकल उपकरणों से विधानसभा क्षेत्र खंडार के चैथ का बरवाड़ा सहित सभी शक्ति केंद्रों पर लोगों की थर्मामीटर से बुखार व ऑक्सीजन चेक किया। कुछ व्यक्तियों में बुखार जैसे लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता सोनु जायसवाल, सोनु सैनी, मूलचंद जायसवाल, बाबू सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पोस्ट गोठवाल ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियाँ – शिवाड़ पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2RVuB6V

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई