नौकरी का लालच देकर और धमकी देकर किडनी निकालने का सनसनीखेज मामला

नौकरी का लालच देकर सीकर से चेन्नई बुलाए गए युवक को रुपयों का लालच और धमकी देकर किडनी निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है …..

मामला बजाज नगर थाना इलाके का है ….धोखाधड़ी के बाद न्याय के लिए अब पीड़ित युवक जयपुर के एक परिवार के घर धरने पर बैठ गया है …..पुलिस के मुताबिक सीकर के रहने वाले रविंद्र सिंह ने बजाज नगर थाने में यह मुकदमा दर्ज कराया है….आरोपों के तहत पीड़ित की पिछले साल जनवरी में अनिमेष नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई थी ….अनिमेष ने रविंद्र को नौकरी लगाने के लिए चेन्नई बुलाया और नौकरी लगाने से पहले उसने तीन अस्पतालों में उसका मेडिकल टेस्ट कराया ….बाद में अनिमेष ने पीड़ित रविंद्र की जयपुर के एक अस्पताल में राजीव जोहरी, अनीता जोहरी और सुधीर जोहरी से मुलाकात करवाई ….इस दौरान तीनों ने पीड़ित रविंद्र को नौकरी ना लगा कर किडनी देने की बात कही ….किडनी देने की एवज में तीनों ने पीड़ित को 15 लाख रुपए और नौकरी देने और किसी भी प्रकार की बीमारी का इलाज जीवन भर कराए जाने की बात कही ….नौकरी के लालच के फेर में और घर की आर्थिक स्थिति की परेशानी को देखते हुए पीड़ित ने तीनों से समझौता कर लिया …समझौते के तहत पीड़ित ने चेन्नई के एक अस्पताल में राजीव जोहरी को किडनी ट्रांसप्लांट करवा कर दे दी ….15 महीने के बाद तीनों ने पीड़ित को वापस सीकर भेज दिया… कुछ समय बाद जब पीड़ित ने तीनों से संपर्क किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ….जैसे ही पीड़ित जयपुर आया और राजीव जौहरी से मिला तो उन्होंने उसे फिर से रुपए देने और नौकरी देने की बात कर गुमराह करते हुए वापस अपने गांव भेज दिया …जब कुछ समय बाद पीड़ित रविंद्र को कुछ नहीं मिला तो वह वापस राजीव के घर आया ….लेकिन यहां से राजीव अपने घर पर ताला लगाकर फरार हो गया और उसका फोन भी बंद मिला ….इस बीच पीड़ित ने बजाज नगर थाने में तीनों के खिलाफ नौकरी का लालच देकर धोखाधड़ी कर किडनी ट्रांसप्लांट करवाने का मामला दर्ज करवाया ….पीड़ित का आरोप है कि किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान वह 15 महीने तक चेन्नई में रहा …इस दौरान तीनों ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया जिसमें पूरे समझौते से जुड़े हुए दस्तावेज रखे हुए थे …..फिलहाल पुलिस अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है “…..

पोस्ट नौकरी का लालच देकर और धमकी देकर किडनी निकालने का सनसनीखेज मामला पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3pbTE1S

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता