दौसा शहर में 140-145 टेंकर ट्रिप द्वारा की जा रही पेयजल सप्लाई

दौसा शहर में 140-145 टेंकर ट्रिप द्वारा की जा रही पेयजल सप्लाई
ग्राम चादराना, खवारावजी विभागीय पम्प एण्ड टेंक योजना से लाभान्वित
दौसा, 31 मई। अधीक्षण अभियंता, जन स्वा. अभि. विभाग खण्ड दौसा रामनिवास मीना ने बताया कि ग्राम चांदराना विभागीय पम्प एण्ड टेंक योजना से लाभान्वित है। ग्राम में 2 ओपन वैल, 3 भूजल जलाशय के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है इसके अतिरिक्त 29 विभागीय हैंण्डपम्प सुचारू कार्यशील है। जल स्तर गहरा होने के कारण पुराने ओपनवैल में पानी कम हो गया है। चांदराना में विभागीय भूतल जलाशय की है। कुछ लोगों द्वारा पाईप लाईन में अवैध कनेक्शन कर लिए गये थे जिस कारण सप्लाई बाधित हुई थी। जिन्हें 30 मई 2021 को हटवा कर पेयजल सप्लाई सुचारू करवा दी गई है। समस्या के स्थाई समाधान हेतु ओपनवैल गहरा करने एवं पाईप लाईन बदलने का प्रस्ताव स्वीक्रति हेतु भिजवा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि दौसा. शहर में आबादी के अनुसार रोजाना पानी सप्लाई हेतु 1.10 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है जिसके एवज में वर्तमान में 23-00 लाख लीटर पानी बीसलपुर से एवं 17-00 लाख लीटर पानी बाणगंगा नलकुपों से इस प्रकार कुल 40-00 लाख लीटर पानी उपलब्ध हो रहा है। जिससे 96-120–घण्टे के अन्तराल से नियमित पेयजल सप्लाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त दौसा शहर में वर्तमान में औसतन 140-145 टेंकर ट्रिप द्वारा प्रतिदिन पेयजल परिवहन किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि नागर कॉलोनी में पूर्व से ही पानी नहीं आने की शिकायत थी जिसके निवारण हेतु उक्त कॉलोनी की पाईप लाईन की जाँच करवाई गई जिसके उपरान्त प्रदूषित पानी की सप्लाई होने की शिकायत प्राप्त हुई जिसके निवारण हेतु पाईप लाईन की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है । अस्थाई समाधान हेतु उक्त स्थान पर टेंकर द्वारा नियमित पेयजल वितरण करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पानी के लिए खण्ड-दौसा ग्रामीणो का प्रर्दशन, तीन कुएं दो बोरवैल सूखे पाईप लाईन जर्जर होने से व्यर्थ बह रहा है अनमोल अमृत जल।
उन्हाेंने बताया कि ग्राम खवारावजी, विभागीय पम्प एण्ड टेक योजना से लाभान्वित है। कुल जलमांग 348 किलोलीटर है। गाम में कुल 79 हैंण्डपम्प तथा 4 एकल बिन्दु चालू है इसके अतिरिक्त हैंण्डपम्प ग्राम पंचायत द्वारा सीपित है। उक्त जलयोजना पर दो जीएलआर र्निमित है जिसमें से एक जीएलआर क्षतिग्रस्त होने के कारण विगत एक वर्ष से बन्द है योजना पर चार नलकूप तथा तीन ओपनदेल र्निमित है जिसमें से दो नलकूप, तीन ओपनवैल पूर्व में सूखने के कारण बन्द हैं। वर्तमान में दो नलकूप चालू हैं जिससे पम्पहाउस के माध्यम से पम्पिंग कर एक जीएलआर द्वारा 48 घण्टे के अन्तराल पर नियमित जलार्पूति की जा रही है। विद्युत कटौति आदि व्यवधान के कारण सप्लाई बाधित हो जाती है। ग्राम खवारावजी में जो क्षोत्र दूसरी क्षतिग्रस्त जीएलआर से जुड़ा हुआ है के कुछ क्षेत्र जो अंतिम छोर पर स्थित है में कम दबाव पर जलार्पूति हो रही है। 25 मई 2021 को विद्युत आर्पूति बाधित होने के कारण जलार्पूति बाधित हुई थी जिससे अंतिम छोर पर स्थित फकीर मौहल्ले में कम दबाव पर जलार्पूति होने के कारण प्रदर्शन किया गया था । ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत सिस्टम से जुड़ा होने के कारण प्रतिदिन 6 घण्टे विद्युत आर्पूति होती है जिससे जलयोजना पर नलकूपों के द्वारा जलार्पूति की जा रही है। राईजिंग मैन व वितरण पाईप लाईन अत्यधिक पुरानी व जर्जर होने के कारण लिकेज होती रहती है, समय समय पर शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल विभाग द्वारा मरम्मत र्काय करवाया जा रहा है तथा हैण्डपम्प संधारण का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बतायाकि जलयोजना के पुररूद्वार हेतु क्षतिग्रस्त जीएलआर की मरम्मत, राईजिंग व चितरण पाईप लाईन बदलने आदि कार्य का प्रस्ताव राशि रुपये 42.75 लाख प्रशासनिक एवं . वित्तीय स्वीकृति हेतु माह फरवरी, 2021 को भिजवा दिये गये हैं। स्वीकृति प्राप्त होने पर उक्त कार्य करवाकर ग्रामवासियों को लाभान्वित किया जा सकेगा।
————–

पोस्ट दौसा शहर में 140-145 टेंकर ट्रिप द्वारा की जा रही पेयजल सप्लाई पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2R5L1cm

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।