कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रयासों में कमी नहीं आनी चाहिएः-जिला कलक्टर – दौसा

कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रयासों में कमी नहीं आनी चाहिएः-जिला कलक्टर
दौसा, 31 मई। जिला कलक्टर पीयुष समारिया ने कहा कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड संक्रमण की वर्तमान स्थिति, ‘‘डोर टू डोर सर्वे’’, सैम्पलिंग की संख्या एवं इसके प्रबन्धन के लिए नियुक्त अधिकारी सक्रिय रहकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि संक्रमण की संख्या में कमी जरूर आ रही है लेकिन कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रयासों में कमी नहीं आनी चाहिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में आयोजित कोरोना की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही। उन्होने कहा कि आईएलआई मरीजों का पता लगाने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में घर-घर किए जा रहे सर्वे को गति प्रदान करे तथा किसी भी बीमारी से पीडित व्यक्ति को दवाइयों का किट उपलब्ध करवानें की व्यवस्था करे। उन्होंने कहा कि एक भी घर इस सर्वे में छूटे नहीं, आईएलआई रोगी या कोराना संक्रमण का संदेह होते ही मेडिकल किट के जरिए प्राथमिक उपचार प्रारम्भ करने एवं उसे कोविड कन्सल्टेशन सेंटर जाने के लिए प्रेरित करें। संभावित सुपर स्प्रेडर्स गु्रप, राशन एवं सब्जी दुकान तथा सर्वे संचालित कर रहे कार्मिकों का भी नियमित रूप से सैम्पल लिया जाए। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की आशंकी को देखते हुए आक्सीजन, बैड, जीवन रक्षक उपकरणों, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के साथ सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखी जाएं।
जिला कलक्टर ने कोरोना से पीडित मरीज,आक्सीजन,दवाईया,इंजेक्शन ,सर्वे मेडिकल यूनिट सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधाये उपलब्ध करवाने के साथ ही जिला चिकित्सालय, कोरोना वार्ड आदि में सफाई की व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखने तथा जिला चिकित्सालय की समस्त गतिविधियों के व्यवस्थित संचालन की बात कही। बैठक में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल के बालोत, अतिरिक्त जिला कलक्टर आर के मीना, उपखण्ड अधिकारी संजय कुमार गोरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मनीष चौधरी, पीएमओ डा0 सी एल मीना,आयुक्त पूजा मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

पोस्ट कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रयासों में कमी नहीं आनी चाहिएः-जिला कलक्टर – दौसा पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3iiUw3p

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता