आरयूएचएस अस्पताल प्रताप नगर एवं एसएमएस अस्पताल चरक भवन

आरयूएचएस अस्पताल प्रताप नगर एवं एसएमएस अस्पताल चरक भवन
में जिला प्रशासन के ‘‘राउण्ड द क्लॉक’’ कंट्रोल रूम स्थापित,
आरयूएचएस-दूरभाष नम्बर 0141-2792251 एवं 0141-2922281,
चरक भवन- दूरभाष नम्बर 0141-2569898 एवं 0141-2569899
जयपुर, 12 मई। जिला कलक्टर श्री अन्तर िंसंह नेहरा ने जिले में वर्तमान में कोविड संक्रमित रोगियों की संख्या में निरन्तर वृद्धि को देखते हुए आदेश जारी कर आरयूएचएस अस्पताल प्रताप नगर जयपुर एवं सवाई मानसिंह अस्पताल के चरक भवन में ‘‘राउण्ड द क्लॉक’’ कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं। आरयूएचएस अस्पताल में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बर 0141-2792251 एवं 0141-2922281 हैं। इसी प्रकार चरक भवन, सवाई मानसिंह अस्पताल में स्थापित किए गए कंट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर  0141-2569898 एवं 0141-2569899  है।
इस सम्बन्ध में जारी आदेशों के अनुसार दोनों कन्ट्रोल रूम पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तीन पारियों में वरिष्ठ आरएएस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आरयूएचएस में स्थापित कन्ट्रोल रूम के समग्र प्रभारी महाप्रबन्धक राजकॉम इंफ्रो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर श्री कनिष्क सैनी हैं। इसी प्रकार एसएमएस अस्पलात चरक भवन में स्थापित कन्ट्रोल रूम के प्रभारी उप शासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर श्री गोपाल सिंह रहेंगे। दोनों कन्ट्रोल रूम पर एक-एक आरक्षित टीम भी लगाई गई है।

आदेशानुसार नियुक्त अधिकारी एवं कार्मिक कंट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली समस्त शिकायतों जैसे बैड्स की उपलब्धता, ऑक्सीजन की सप्लाई एवं दवाइयों की आपूर्ति इत्यादि को शिकायत पुस्तिका में दर्ज कराकर उनके शीघ्रता से निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी सम्बन्धित दायित्वाधीन अधिकारियों एवं अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं विभागों से सम्पर्क एवं समन्वय बनाए रखते हुए प्रभावी तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, अधिकारियों द्वारा समय-समय पर जिला कलक्टर को भी स्थिति से अवगत कराया जाएगा।

—-

पोस्ट आरयूएचएस अस्पताल प्रताप नगर एवं एसएमएस अस्पताल चरक भवन पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3fb7RaA

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।