हिण्डोली व नैनवां में कोविड केयर सेंटरों पर उपचार शुरू बूंदी

हिण्डोली व नैनवां में कोविड केयर सेंटरों पर उपचार शुरू

जिले में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बेहतर व्यवस्थाओं की दिशा में कदम बढ़े हैं ।अब ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड-19 सेंटर के रूप में विकसित कर वहीं मरीजों का उपचार सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इसी क्रम में खेल राज्यमंत्री अशोक चंादना द्वारा हिण्डोली एवं नैनवां में शुरू किए गए कोविड केयर सेंटरों में उपब्ध करवाई गई सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का लाभ मरीजों को मिलना शुरू हो गया है। दोनों सेंटरों पर ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं और भर्ती रोगियों का उपचार शुरू कर दिया गया है।

जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि गांवों में कोरोना संक्रमण पहुंचने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में ही चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े तथा जिला अस्पताल पर भी अधिक भार नहीं आए। सीएमएचओ डॉमहेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि नैनवा एवं हिंडोली सीएचसी पर कोविड-19 रोगियों की उपचार व्यवस्था शुरू की गई हैं। बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। रोगियों का भर्ती होना एवं उपचार शुरू हो गया है।

पोस्ट हिण्डोली व नैनवां में कोविड केयर सेंटरों पर उपचार शुरू बूंदी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3eF2ama

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।