नई होंडा जैज पहले से ज्यादा प्रीमियम और नया इंजन |

 नई होंडा जैज पहले से ज्यादा प्रीमियम और नया इंजन |

जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने 46वें टोक्यो मोटर शो में अपनी नई कॉम्पैक्ट कार फिट पेश की है। फिट कोई और कार नहीं बल्कि होंडा जैज है। होंडा जैज को जापान और अमेरिका में फिट के नाम से बेचा जाता है। इस कार की बिक्री फरवरी, 2020 से शुरू होगी। कंपनी ने कहा कि फोर्थ जनरेशन नई फिट के विकास के पीछे मंशा कॉम्पैक्ट कारों के लिए वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य मानक पेश करने का है।

कंपनी ने कहा कि नई फिट पांच अलग-अलग वेरिएंट में होगी, जिससे ग्राहक उस मॉडल का चयन कर सकेंगे जो उनके अनुकूल हो। होंडा मोटर कंपनी के अध्यक्ष, प्रतिनिधि निदेशक और सीईओ ताकाहीरो हाचिगो ने कहा, ‘इस नई फिट के जरिए हम नए जमाने के अनुकूल कॉम्पैक्ट कारों के नये मानक स्थापित करना चाहते हैं।’ होंडा ने फिट कार को पहली बार जापान में 2001 में तैयार किया था। इसकी अब तक दुनियाभर में कुल 75 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

कार के डिजाइन के बारे में बात करें तो फोर्थ-जनरेशन जैज को कर्व्ड डिजाइन थीम दिया गया है और इसके इंटिरियर फीचर्स भी पहले से काफी अपमार्केट हैं। इस कार में जो चीज सबसे खास है वो है इसमें मिलने वाला नया डुअल-मोटर हाइब्रिड इंजन, जिसे e:HEV कहा जा रहा है। कार के हेडलैंप्स पहले से बड़े हैं और इसमें स्कवॉयर प्रोजेक्टर्स और LED DRLs दिए गए हैं। नई जैज में Wi-Fi hotspot, Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करने वाला नया एलसीडी टच स्क्रीन इंटरफेस मिल रहा है।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a8%e0%a4%88-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%88%e0%a4%9c-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a6/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%259c-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a6

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।