मर्डर को लेकर पिपलाई में बामनवास मोड़ पर लगाया जाम।

ग्राम गढ़ी गोपालपुरा में गुरुवार रात को सौदान धोबी के मर्डर को लेकर पिपलाई में बामनवास मोड़ पर लगाया जाम।

पिपलाई :- पिपलाई में बामनवास मोड़ पर पुलिस चौकी के पास शुक्रवार को लगभग 12बजे के आसपास सोदान धोबी के मर्डर को लेकर गढ़ी गोपालपुरा के गुस्साए लोगों ने लगाया जाम जो करीब 12:47 बजे खुला ग्राम पंचायत सुमेल के गांव गढ़ी गोपालपुरा में गुरुवार रात को 9:00 बजे सौदान धोबी पुत्र रामहेत धोबी के साथ मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई आम जनता गढी गोपालपुरा वह मृतक के परिजनों ने उपजिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में बताया कि रात 9:00 बजे सौदान धोबी घर पर सो रहा था तभी तीन जने वहां पर आए और सौदान को आकर लाठी सरियों से बंदूक से वार किया मारपीट कर पैर तोड़ दिया तब पुलिस व एंबुलेंस को फोन कर बुलाया तब एंबुलेंस में सौदान को इलाज के लिए गंगापुर सिटी ले जा रहे थे उस वक्त रास्ते में धोधूपुरा के नाले में एंबुलेंस रोककर सौदान को रोड पर पटक कर सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी एंबुलेंस में सौदान की घरवाली उसकी बच्ची और बुधराम खारवाल था बुधराम खारवाल से भी छीना झपटी करी थी बुधराम उसकी जान बचा कर भाग गया अब सौदान धोबी के बच्चे ने बताया कि धन सिंह पुत्र सुबद्वि गुर्जर निवासी सुमेल बहादुर सिंह गुर्जर निवासी बिदरख्या तहसील गंगापुर मोंटू गुर्जर इनको अन्य साथियों को पहचान नहीं सका अगर मुजरिम को गिरफ्तार नहीं किया तो लाश को नहीं उठाएंगे निर्दोष व्यक्ति की घर पर हत्या कर दी गई है गांव वाले सभी जनता ने बताया कि थाना बटोदा को बुलाकर सौदान धोबी को एंबुलेंस में बैठाकर पुलिस वापस वापस लौट गई और एंबुलेंस तक सौदान धोबी व उसकी पत्नी बच्ची और बुधराम खारवाल निवासी गढ़ी गोपालपुरा को छोड़कर पुलिस वापस चली गई इसका क्या कारण था कक्षा 12 तक के स्कूल के पास कोयला ठेकेदार दुकान लगाकर शराब बेच रहा है जिसे बंद करवाया जाए

मोके पर सीआई नरेश कुमार मीना डिवाईएसपी

पार्थ शर्मा डिवाईएसपी किशोरी लाल एडिशनल एसपी शिव भगवान गोदारा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम लगाकर लेटे लोगों को समझाइश कर जाम को खुलवाया प्रशासन के द्वारा निम्न आश्वाशन दिया गया 

1 बाटोदा थाने के सिपाही की कॉल डिटेल लाइन हाजिर करना

2 ₹1500000 के मुआवजा की मांग का ज्ञापन श्रीमान कलेक्टर साहब को भेजा जाएगा

3 गांव में पुलिस की गश्त प्रभावी बनाई जावे

4 ज्ञापन के संबंध में एसपी साहब कलेक्टर साहब से वार्ता की जाकर ज्ञापन प्रेषित किया जावेगा

5 गांव में शराब की कोई दुकान नहीं चलनी चाहिए शराब पूर्ण रूप से बंद होनी चाहिए

6 पुलिस की गश्त लगातार बढ़ाई जावे

7ज्ञापन के संबंध में एसपी साहब कलेक्टर साहब से वार्ता की जाकर ज्ञापन प्रेषित किया जावेगा

8 मुल्जिमो को 5 दिन में गिरफ्तार करने की कोशिश की जाएगी



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a1%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25aa%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%25ac

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।