लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई जयंती

लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मनाई जयंती

राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिये किये कार्यों को याद किया गया और उनके आदर्शों पर चल कर देश को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।

सुबह साढे 7 बजे जिला मुख्यालय पर ”रन फॉर यूनिटी ” का आयोजन हुआ। कलेक्ट्रेट से हम्मीर सर्किल होते हुये पुनः कलेक्ट्रेट तक पहॅुंची इस दौड में जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अन्य अधिकारियों, पुलिस और आरएसी के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके बाद स्कूली बच्चों की रैली को जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट से रवाना किया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुयी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, मानटाउन पहॅंुंची। यहॉं जिला कलक्टर ने स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेट्स को पटेल और गॉंधी के जीवन और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रार्थना सभा में इनके जीवन और कृतित्व के बारे मंे विद्यार्थियों को जानकारी दे ताकि नई पीढी इनके आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सके। उन्होंने बताया कि आज हम लौह पुरूष सरदार पटेल का 143वॉं जन्म दिवस और इंदिरा गॉंधी की 35वीं पुण्य तिथि मना रहे हैं। पटेल ने सैंकडों रियासतों का एकीकरण कर देश को राष्ट्र का रूप दिया, इंदिरा ने इस राष्ट्र को मजबूती प्रदान की। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकांे को राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस की पृथक-पृथक शपथ दिलायी ।

इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में पुलिस और प्रशासन के सैंकडों कार्मिकों को जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस की शपथ दिलायी तथा इन दिवसों को मनाने के इतिहास और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। पुलिस अधीक्षक ने साम्प्रदायिक और विखण्डनकारी ताकतों से पूरी ताकत से लडने और सार्वजनिक जीवन में पूर्ण पारदर्शी रहने की सीख कार्मिकों को दी। इससे पूर्व डीएम और एसपी ने पटेल और गॉंधी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया तथा माल्यार्पण किया। इस अवसर पर एडीएम कैलाश चन्द्र, एएसपी धर्मेन्द्र यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारी/जवान उपस्थित रहे।

मानटाउन स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि आज राष्ट्र का जो स्वरूप है, उसमें सरदार पटेल का अहम योगदान है। 500 से ज्यादा रियासतों का बहुत कम समय में एकीकरण बडी उपलब्धि है। इंदिरा गॉंधी ने देश को मजबूत बनाने में अहम योगदान दिया। वक्ताओं ने बताया कि पटेल ने देश के स्वाधीनता संग्राम में योगदान दिया तथा स्वाधीनता के बाद भी वे अपनी अंतिम सांस तक राष्ट्र निर्माण और इसकी एकता के कार्य में लगे रहे। इंदिरा गॉंधी ने देश को परमाणु शक्ति से लैस किया, दुश्मन देश के 2 टुकडे किये, अलगाववाद को शिकस्त दी, बैंकिंग, बीमा आदि सेवाओं को सही मायनों में आमजन की पहॅंुंच में लायी। इस अवसर पर स्कूली वि़द्यार्थियों की वाद विवाद, भाषण और निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। शाम 5 बजे पुलिस लाईन से मार्च पास्ट परेड निकाली गयी। परेड के साथ जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी उपस्थित रहे। परेड शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई अम्बेडकर सर्किल पहुॅंची।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%b9-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%b7-%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b5%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a4%ad%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%88/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25b9-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%25b7-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25a6%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25ad%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2588

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।