ग्रामीण पेयजल योजना का हाल बेहाल नारीबारी

ग्रामीण पेयजल योजना का हाल बेहाल नारीबारी

 प्रयागराज जनपद के बारा तहसील के अंतर्गत नारीबारी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित ग्रामीण पेयजल योजना की स्थिति काफी दयनीय है, नारीबारी पेयजल योजना में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, गंदगी के कारण नौनिहालों की कई बीमारियों का होने का भय भी लगा हुआ है। स्वच्छ पेयजल योजना के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जैसे कि सरकार दावा करती है लेकिन उसी दावे पर पलीता लगाते आला अधिकारी लगे हुए हैं, बता दे कि सबसे बड़ी बात तो यह सामने आ रही है, की पानी की टंकी में कीड़े मकोड़े के साथ चूहे भी पानी में मरा हुआ है। लेकिन जल निगम के टीसी दयाशंकर यादव व जेई सुरेंद्र कुमार को समझ में नहीं आ रहा है आखिर में क्यों वहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, क्यों विभागीय अधिकारी खामोश बैठे हैं ,लगता है किसी घटना का इंतजार कर रहे हैं, नारीबारी पेयजल योजना का पानी दर्जनों गांव मैं जाता है भाजपा नेत्री पूजा मिश्रा ने बताया कि अगर पेयजल योजना जल्द से जल्द ठीक नहीं हुआ तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी के यहां की जाएगी। बता दें कि उक्त पेयजल योजना का निर्माण हेमंती नंदन बहुगुणा जोशी ने अपने कार्यकाल में कराये थे ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले यहां पर लोग दूरदराज से आते थे और विश्राम करते थे लेकिन आज इतनी गंदगी हो जाने के कारण यहां पर कोई ठहरना नहीं चाहता है बता दे कि नारीबारी जल निगम का पानी सैकड़ों गांव में जाता है नारी बारी से होते हुए शंकरगढ़ तक पानी जाता है कुछ तो घर ऐसे भी हैं जोकि इन्हीं पानी के सहारे उनका गुजारा है लेकिन टाइम पर पानी न पहुंचने से ग्रामीणों ने काफी नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर हम लोगों को स्वच्छ जल नहीं मिला तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%a3-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%af%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%25a3-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25b2-%25e0%25a4%25af%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता