फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार ।

उत्तर प्रदेश 

पीलीभीत जिले में पुलिस ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यो को सात असलहो व कई जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरोह का मास्टरमाइंड पहले से ही गाजियाबाद जेल में बंद है। वही 5 अन्य लोग फरार बताये जा रहे है। मामला थाना सेहरामउ उत्तरी क्षेत्र का है।

पीलीभीत की स्वाट व सर्विलास टीम को बडी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 3 रायफल 315 बोर, 3 पिस्टल 32 बोर एंव एक डीबीबीएल गन 12 बोर व 7 जिन्दा कारतूस सहित इकरार अली व जहांगीर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी लाइसेंस भी बरामद हुए है दोनो ही आरोपी थाना सेहरामउ उत्तरी क्षेत्र के रहने वाले है। 

पकडे गये आरोपियो ने बताया कि थाना खुटार क्षेत्र में दुर्गा गन हाउस है। जिसका मालिक हरिशंकर अवस्थी है जो कि हरिशंकर क्षेत्र के लोगो को फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाकर देता है और अपनी दुकान से असलहे उपलब्ध कराता है। पकडे गये असलहे व कारतूस भी दुर्गा गन हाउस से दिये गये। इसके साथ ही हरीशंकर ने क्षेत्र के 5 अन्य लोगो के भी फर्जी शस्त्र लाइसेंस 30 से 40 हजार रुपए लेकर बनाये है।हरिशंकर पहले से ही गाजियाबाद जेल में फर्जी शस्त्र लाइसेंस के एक मामले में बंद है।

पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है कि जनपद में कितने लोगो ने यह फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाबाकर अवैध असलहे खरीदे है। फिलहाल यह बडा मामला है क्योकि पुलिस को अभी इस मामले में 5 और लोगो के नाम मिले है। जिन्होने फर्जी लाइसेंस बनावाकर हथियार खरीदे है। पुलिस जल्द उनको भी पकडने की बात कह रही है।

 



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%b6%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ab%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25b6%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%2587%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता