कलेक्टर ने किया सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

सवाई माधोपुर 29 अक्टूबर। जिला कलेक्टर डॉ.एस. पी.सिंह ने मंगलवार को प्रातः 10.45 बजे सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में बदहाल सफाई व्यवस्था, परिसर में घूमते आवारा जानवर एवं गंदगी को देखकर नाराजगी जताई नाराजगी जताई जताई तथा उन्होंने सामान्य चिकित्सालय के कार्यवाहक पीएमओ डॉक्टर अकरम खान को सफाई ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने एवं सुरक्षा गार्डस को ड्यूटी के लिए पाबंद करते हुए नोटिस देने के निर्देश दिए। साथ ही तीन दिवस में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिऐ।

जिला कलेक्टर डॉ सिंह ने सामान्य चिकित्सालय के पंजीयन कक्ष में पहुंचकर कार्मिकों को परिचय पत्र लगाने के लिए पाबंद किया। इसी प्रकार चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों को एप्रिन नियमित ड्रेस में ड्यूटी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ सिंह ने पीएमओ के कक्ष में पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। अधिकांश चिकित्सकों के हाजिरी कॉलम खाली पड़े होने तथा उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जताई। शिशु कल्याण केंद्र का निरीक्षण भी किया। सामान्य चिकित्सालय के शौचालयो में गंदगी, नलों में पानी नहीं आने पर नाराजगी जताते हुए दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर डॉ सिंह ने निरीक्षण के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों से भी फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने मरीजों से निशुल्क दवाइयां मिलने, जांच आदि की सुविधा मिलने के बारे में जानकारी प्राप्त की।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%95%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%9a/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%259f%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%25be-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%259a

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।