बढ़ते डेंगू प्रकोप के चलते प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर से की मुलाकात

ग्राम पंचायत उमरी में बढ़ते डेंगू बीमारी का प्रकोप के चलते उमरी के युवा प्रतिनिधि मंडल ने आज पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर से मुलाकात कर ग्राम उमरी में डेंगू के बढ़ते प्रकोप से अवगत कराया, जहां डेंगू की बीमारी ने पूरे गांव को चपेट में ले लिया है, जिसके कारण अभी गांव में 40-45 लोग डेंगू पॉजिटिव से ग्रसित है, दिन-प्रतिदिन डेंगू अपने पैर पसार रहा है।

 गांव के मीठालाल गुर्जर का परिवार अभी जयपुर में करीब 170000 रुपए खर्च कर आया है, गोविंद का परिवार भी पिछले 8 दिन से रिया हॉस्पिटल में भर्ती है राम धन का बच्चा मदनमोहन भी अभी महात्मा गांधी हॉस्पिटल से वापस आया है, जहां व मुश्किल से उसकी जान बची है। दर्जनों मरीज गंगापुर सिटी में सरकारी एवं निजी क्षेत्र के अस्पतालों में भर्ती है, कई मरीज सवाई माधोपुर एवं जयपुर में भर्ती है।

 पूर्व विधायक गुर्जर ने स्थिति की गंभीरता देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दूरभाष पर स्थिति पर नियंत्रण किया जावे, इस हेतु तुरंत टीम भेजकर भेजने की मांग की है।

 पूर्व विधायक ने स्थानीय प्रशासन से भी आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में फॉगिंग की तुरंत व्यवस्था की जावे। क्योंकि मौसम में बदलाव के कारण भी बीमारियां बढ़ रही है ।

सरकार के स्तर पर बरती जा रही ढिलाई पर पूर्व विधायक ने चिंता व्यक्त कर की चिंता व्यक्त की है युवा मंडल में भगवान सिंह गुर्जर, मोनू,मोहरसिंह गुर्जर बालाजी, करण सिंह, कैलाप्रसाद गुर्जर, महेश गुर्जर, पदम सिंह, गोविंद सहाय, रामसिंह गुर्जर आदि अनेक युवा उपस्थित थे।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%a1%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%82-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%b2%e0%a4%a4/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25a2%25e0%25a4%25bc%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%2597%25e0%25a5%2582-%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%258b%25e0%25a4%25aa-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25a4

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।