राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 3 से 9 नवंबर तक मनाया जाएगा विधिक सेवा सप्ताह

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 3 से 9 नवंबर तक मनाया जाएगा विधिक सेवा सप्ताह

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 3 से 9 नवम्बर तक राष्ट्रीय विधिक सेवा सप्ताह मनाया जायेगा। इसके सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सैशन न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार 

को एडीआर सेन्टर में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अध्यक्ष ने 3 नवम्बर को विधिक सेवा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्काउट गाईड, मेडिकल एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों द्वारा विधिक जागरूकता रैली निकाली जायेगी। 4 नवम्बर को नालसा (आपदा पीडितों को विधिक सेवा) योजना 2010 , नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितों के लिए विधिक सेवा) योजना 2015 तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। 5 नवम्बर को नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिए विधिक सेवाएॅ) योजना 2015 व नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएॅ) योजना 2015, विधिक सेवा कार्यक्रम जैसे- विधिक सहायता, लोक अदालत, स्थायी लोक अदालत, मीडियेशन आदि के प्रावधानो की जानकारी दी जायेगी। 6 नवम्बर को पर्यावरण सुरक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रतिषेध, बालश्रम, रैगिंग विरोधी कानून आदि की जानकारी देना, 7 नवम्बर को नालसा (बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएॅ और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएॅ) योजना 2015 व नालसा (आदिवासियों के अधिकारो के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा) योजना 2015 की जानकारी दी जायेगी। 8 नवम्बर को नालसा (नशा पीडितों को विधिक सेवाएॅ एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएॅ) योजना 2015 व नालसा (वरिष्ठ नागरिकों के पीडितो के लिए विधिक सेवा) योजना 2016 तथा 9 नवम्बर को विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित कर नाल्सा एवं राल्सा की योजनाओं की जानकारी देना बताया।

उपस्थित स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को विधिक सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आमजन में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कलेक्टर डॉ0 एस0पी0 सिंह ने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि निःशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं जॉंच शिविर की समुचित तैयारी सुनिश्चित करें। 5 नवम्बर को लगने वाले आधार एवं भामाशाह नामांकन शिविर की तैयारियों के सम्बन्ध में भी जिला कलक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में दिनेश कुमार गुप्ता न्यायाधीश, पोक्सो न्यायालय सवाई माधोपुर , उर्मिला वर्मा न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय सवाई माधोपुर, मीना अग्रवाल न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय अ.जा./अ.ज.जा. प्रकरण सवाई माधोपुर, सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक , मनोज कुमार गोयल अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, सवाई माधोपुर, श्वेता शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संजय कुमार मीना, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सवाई माधोपुर, सुरेन्द्र कौशिक अति. वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सवाई माधोपुर, मधु शर्मा, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, सवाई माधोपुर, सुमन मीणा अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, सवाई माधोपुर, श्रीदास सिंह अध्यक्ष अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर, अनिल मच्छा सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता , प्रियंका शर्मा सीडीपीओ , तेजराम मीना सीएमएचओ , श्योजीराम मीना कारापाल जिला कारागृह ,एनजीओ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य विभागो के अधिकारीगण/कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे। श्वेता शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बैठक में उपस्थित अधिकारीगण को धन्यवाद ज्ञापित करते हेतु विधिक सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का आमजन मे इसका प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक लोगो को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%b5/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a5%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8-%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%259c%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%25b5%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%25b5

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।