ब्लॉगर्स एलायंस और नासकॉम कम्युनिटी की हुई साझेदारी |

ब्लॉगर्स एलायंस और नासकॉम कम्युनिटी की हुई साझेदारी |

नासकॉम कम्युनिटी, टेक्नोलॉजी और नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने नासकॉम रिसर्च के तहत भारत में टेक कम्युनिटी का समर्थन करने के लिए ब्लॉगर्स एलायंस (ब्लॉगर्स की एक नेशनल एसोसिएशन) के साथ मिलकर काम करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

एमओयू का एक प्रमुख आकर्षण ये है कि ब्लॉगर एलायंस ने नासकॉम कम्युनिटी के साथ कंटेंट पार्टनर के तौर पर हाथ मिलाया है और इसमें नासकॉम कम्युनिटी प्रमुख तौर पर कम्युनिटी पार्टनर्स के तौर पर काम करेगी। एमओयू में तय किए गए सहयोग के अन्य क्षेत्रों में ट्रेनिंग वर्कशॉप्स, कंटेंट डेवलपमेंट (रिसर्च रिपोर्ट्स सहित), ज्वाइंट आयोजनों और प्रतियोगिताओं और ब्लॉगर्स को एक मान्यता प्रदान करने वाला प्लेटफॉर्म प्रदान करना है।

इस मौके पर, अच्युता घोष, हेड-रिसर्च, नैसकॉम ने कहा कि “नैसकॉम कम्युनिटी नए विचार रखने वाले लीडर्स को पहचानने, संभावित व्यवसायों को जोड़ने और व्यक्तियों और संबंधित संगठन का एक नेटवर्क बनाने का एक प्लेटफॉर्म है जो टेक्नोलॉजी को लेकर बेहद जोश और गंभीरता से कार्यरत हैं। यह टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और मैनेजमेंट का मिश्रण है जो उभरते रुझानों और टेक्नोलॉजी के भविष्य पर गहराई से कंटेंट प्रदान करता है।”



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%89%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%8f%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a5%89/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%258f%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25af%25e0%25a4%2582%25e0%25a4%25b8-%25e0%25a4%2594%25e0%25a4%25b0-%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2589

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।