नाबालिक बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मुलजिम गिरफ्तार

नाबालिक बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का मुलजिम गिरफ्तार

करीब 4 माह पूर्व थाना बामनवास पर बहला-फुसलाकर खेत पर ले जाकर, आरोपी राजेश बैरवा पुत्र भरोसी बैरवा निवासी बागोर, थाना गढ़मोरा जिला करौली के विरुद्ध अप्राकृतिक दुष्कर्म पोस्को एक्ट की धाराओं के प्रकरण दर्ज करवाया था। मुलजिम बाद घटना से करीब 4 माह से फरार चल रहा था। मुलजिम की तलाश हेतु पूर्व में कई बार टीम गठित द्वारा मुलजिम के स्थाई निवास ग्राम बागोर, गढ़मोरा तथा नादौती, दौसा, करौली, हिंडौन सिटी, जयपुर आदि जगह पर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए थे।

लेकिन मुलजिम शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के सुपर विजन में व वृत्त अधिकारी पार्थ शर्मा, व्रत बामनवास के निर्देशन में मव थाना अधिकारी नरेश कुमार मीणा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर, धर्मेंद्र HC -359 में हनुमान कानि 857 को तलाश हेतू दिनांक 27-10-19 को भिवाड़ी भेजा गया, मुलजिम का कोई स्थाई ठिकाना नहीं होने तथा मुलजिम द्वारा हुलिया बदलकर रहने की गोपनीय तौर पर जानकारी प्राप्त हुई। 

जिस पर टीम द्वारा कस्बा भिवाड़ी में मुलजिम की आमद रफतरेकी की गई काफी अथक प्रयासों के बाद मुलजिम राजेश बेरवा को दस्तयाब किया गया। 

मुलजिम द्वारा कोई मोबाइल वगैरह काम में नहीं ले रहा था, ना ही अपने रिश्तेदारों व परिचितों से संपर्क में था और साथ ही अपना हुलिया बदलकर करीब 4 माह से भिवाड़ी में फुटपाथ पर रहकर मजदूरी कर रहा था। जिसको उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया है।

कल दिनांक 31-10-19 को मुलजिम को न्यायालय में पेश किया जाएगा।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a5-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25b2%25e0%25a4%2595-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a5-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b0%25e0%25a4%25be

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।