उचित मूल्य की दुकानें अधिक से अधिक फंक्शनल हों – जिला कलेक्टर

उचित मूल्य की दुकानें अधिक से अधिक फंक्शनल हों – जिला कलेक्टर

सवाई माधोपुर 25 अक्टूबर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. एस. पी. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने जिले में सभी उचित मूल्य की दुकानों को फंक्शनल बनाने के निर्देश रसद विभाग के अधिकारियों को दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने जिले में सभी परिवारों तक गैस कनेक्शन पहुंचाने के प्रयास करने के निर्देश भी रसद अधिकारियों को दिए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर चर्चा करते हुए जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में शत-प्रतिशत राशन वितरण पॉस मशीनों से ऑनलाइन हो रहा है। जिला कलेक्टर ने लिफ्टिंग में नियमितता रखने तथा उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेषानी नहीं होने देने के निर्देष दिए। बैठक में राषन सामग्री प्राप्त करने के लिए पोर्टेबिलिटी के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। बैठक में सतर्कता समिति से जुडे अन्य बिंदुओं एवं प्रकरणांें पर भी चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रधान सवाई माधोपुर सूरजमल बैरवा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेष कुमार, एसडीएम खंडार रतन लाल अटल, एसडीएम मलारना डूंगर मनोज वर्मा, एसडीएम गंगापुर विजेन्द्र मीना, एसडीएम बामनवास हेमराज परिडवाल, डीएसओ सहित प्रवर्तन अधिकारी, प्रवर्तन निरीक्षक उपस्थित थे।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%89%e0%a4%9a%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a4%bf/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%2589%25e0%25a4%259a%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b2%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25a6%25e0%25a5%2581%25e0%25a4%2595%25e0%25a4%25be%25e0%25a4%25a8%25e0%25a5%2587%25e0%25a4%2582-%25e0%25a4%2585%25e0%25a4%25a7%25e0%25a4%25bf

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता