निर्मम तरीके से की गई हत्या, अपराधियों के खिलाफ प्रशासन तुरंत आया हरकत में

निर्मम तरीके से की गई हत्या, अपराधियों के खिलाफ प्रशासन तुरंत आया हरकत में

मामला सवाई माधोपुर उपखंड बामनवास तहसील के गांव बाटोदा थाने का है।

कल दिनांक 24-10-19 की रात करीब 12:00 बजे सौदान पुत्र रामेत निवासी गढ़ी, गोपालपुरा अपने घर पर सो रहा था, तभी बहादुर गुर्जर, मोंटी गुर्जर और उनके दो साथी अचानक आए और मृतक के घर में घुसकर सोते हुए पर ताबड़तोड़ वार किया और पैर व हाथ तोड़ दिए, इस दौरान सौदान के चीखने चिल्लाने पर पत्नी व बच्ची बाहर आए तो उनकी गर्दन पर बंदूक लगा दी एवं कहने लगे कि यदि चीखे चिल्लाए तो गोली मार देंगे, तभी चीख-पुकार की आवाज सुनकर गांव वाले भाग कर आये, गांव वालों को आता देख उक्त हमलावर लोग दूर हट गए, तभी पुलिस को फोन से सूचना दी गई, तब बाटोदा थाने से थाने से दो पुलिसकर्मी, जिनके नाम प्रकाश व आशाराम थे और एंबुलेंस बुलाकर सौदान को उसमें लिटा कर कहा कि हॉस्पिटल ले जाओ, अभी हम इनका कुछ नहीं नहीं कर सकते। जबकि उपरोक्त हमलावर वंही घटना स्थल पर हथियारों सहित खड़े थे, तब एंबुलेंस में घायल सौदान की पत्नी और बेटी के साथ गांव वाले बैठने लगी तो पुलिस वालों ने किसी को भी एंबुलेंस में बैठने नहीं दिया और कहा कि हम गाड़ी के साथ हॉस्पिटल जा रहे हैं तब पुलिस वाले एंबुलेंस को साथ लेकर हॉस्पिटल की ओर रवाना हो गए, रास्ते में बदमाशों ने एंबुलेंस रोककर घायल सौदान को नीचे घसीट कर पुलिस वालों के सामने लाठियों से मारपीट कर दी, इस प्रकार दलित परिवार के सदस्य की निर्मम हत्या पुलिस कर्मियों के होते हुए उनकी मिलीभगत से कर दिया। इस मामले में गांव वालों में भारी आक्रोश और पुलिस को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है, यदि 5 दिन में अपराधी पकड़े नहीं गए और पुलिसवालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो हम बड़े और उग्र रूप में इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरेंगे और यदि कोई अप्रिय घटना होती है तो इस पर गांव वालों को द्वारा कहा गया कि इसमें संपूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। साथ ही प्रशासन द्वारा कहा गया कि गया कि जल्द से जल्द इस मामले को लेकर पूरा पुलिस प्रशासन अपनी हरकत में आ चुका है और सभी जगह दबिश दी जा रही है जिसमें पुलिस प्रशासन के एडिशनल एसपी शिव भगवान गोदारा डिप्टी किशोरी लाल इस समय फील्ड में अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए पूरे पुलिस महकमे के साथ में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही चालू कर दी गई है।



from G News Portal https://news.gangapur.city/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%ae-%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%88-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=%25e0%25a4%25a8%25e0%25a4%25bf%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25ae%25e0%25a4%25ae-%25e0%25a4%25a4%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%2580%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%2597%25e0%25a4%2588-%25e0%25a4%25b9%25e0%25a4%25a4%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25af

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जापान के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री का वक्‍तव्‍य

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता