जल निकासी अवरुद्ध।सरकार के पैसों का दुरुपयोग-बालाघाट

टोडाभीम
बालघाट पंचायत द्वारा जल निकासी के लिए बनी दस लाख रुपए की नाली भरने से जल निकासी अवरुद्ध।सरकार के पैसों का दुरुपयोग।

टोडाभीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बालघाट मे पूर्व सरपंच द्वारा बनाई दस लाख रुपए की लागत से जल निकासी के लिए बनाई नाली निर्माण को वर्तमान सरपंच हंसराज वैरवा तथा ग्राम विकास अधिकारी राजेश जांगिड़ द्वारा मनमानी करते हुए जेसीबी चलाकर भर दिया गया जिसकी खबर पहले भी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित हो चुकी है

लेकिन पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारियों की उदासीनता के चलते आज तक कोई अवलोकन नहीं किया गया है यदि अवलोकन किया जाता तो भरी हुई नालियां अब तक साफ हो जाती अब आपको नाली के बारे में जानकारी देते हैं । ग्राम पंचायत बालघाट द्वारा सरकार के पैसे का दुरपयोग किया जा चुका है और इसबारे में विकास अधिकारी महोदया को भी दूरभाष पर अवगत कराया जा चुका है इतना कुछ होने उपरांत भी पंचायत राज विभाग द्वारा कोई क्रियान्वित नहीं की गई है जिससे ग्राम पंचायत क्षेत्र के आमजन में पंचायत राज विभाग के प्रति विश्वास खत्म होता नजर आ रहा है।

सरकार के पैसे का दुरुपयोग होना आमजन के पैसे का दुरुपयोग कहलाता है सरकार किसी न किसी रूप में आमजन से टैक्स अवश्य लेती है और उस टैक्स से एकत्रित हुई राशि को सरकार अपने तरीके से विकास कार्यों में खर्च करती है जिसका इस तरीके से दुरुपयोग होना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। आखिर पंचायत राज विभाग के उच्च अधिकारी मौन क्यों हैं। सरकार की मंशा अक्सर यही होती है कि क्षेत्र में विकास हो और विकास करने के लिए ग्राम पंचायतों को पैसा बजट के रूप में देती है और दिए हुए बजट से ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच प्रतिनिधि तथा ग्राम पंचायत के सदस्य उचित स्थान का प्रस्ताव लेकर कार्य करते हैं लेकिन जैसे ही सरपंच का कार्यकाल खत्म होता है और दूसरा सरपंच चाहता है तो वह पिछले कार्यकाल में हुए कार्य को को खत्म करने का प्रयास करता है जिससे ग्रामीणों में भी आपसी मतभेद होने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। अब आप ही बताइए पिछले सरपंच ने जल निकासी के लिए बनाई नारी का व्रत करना कहां तक न्यायोचित है।

पोस्ट जल निकासी अवरुद्ध।सरकार के पैसों का दुरुपयोग-बालाघाट पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/2QQ6c1L

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।