पेंशन विभाग के कमरों में रिश्वत की राशि रखी होने की शिकायत मिली

भरतपुर के कस्वा पहाड़ी में पंचायत समिति कार्यालय के पेंशन विभाग के कमरों की तलाशी में भरतपुर से पहाड़ी पहुची भृष्टाचार निरोधक व्यूरो की टीम को कुछ भी हाथ नही लगने से उसे बैरंग ही लौटना पड़ा बताया गया कि व्यूरो को पहाड़ी पंचायत समिति के पेंशन विभाग के कमरों में रिश्वत की राशि रखी होने की शिकायत मिली थी जिस पर एसीबी के प्रभारी महेश मीणा के नेतृत्व में व्यूरो की टीम ने छापा मारकर एसडीएम संजय गोयल, कार्यवाहक तहसीलदार रमेश चंद वर्मा, थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और पंचायत समिति के कर्मचारियों की मौजूदगी में पेंशन विभाग के कमरों की तलाशी ली लेकिन तलाशी में टीम के हाथ कुछ भी नही लगा। बताया गया कि थाना प्रभारी सुनील गुप्ता और पटवारी घनश्याम के साथ पेंशन विभाग के कमरों का ताला तुड़वाकर खोला गया और एसीबी टीम के कर्मचारियों से तलाशी ली उसके बाद रिकॉर्ड रूम का ताला तुड़वाकर तलाशी ली गई लेकिन रिकॉर्ड रूम में भी कुछ नही मिला।

पोस्ट पेंशन विभाग के कमरों में रिश्वत की राशि रखी होने की शिकायत मिली पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/39ijlH8

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी