एक्सप्रेस हाइवे निर्माण के मिट्टी खुदाई मामले में एडीएम जॉंच अधिकारी नियुक्त

एक्सप्रेस हाइवे निर्माण के मिट्टी खुदाई मामले में एडीएम जॉंच अधिकारी नियुक्त
सवाईमाधोपुर, 25 मार्च। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे निर्माण के लिये ठेकेदार द्वारा खनन व राजस्व विभाग की अनुमति के बिना मिट्टी खुदाई के मामले में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी को जॉंच अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जांच अधिकारी एडीएम इस मामले में राजस्व, खनिज एवं पंचायत स्तर की जांच करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच अधिकारी को मांगी जाए गई सूचनाएं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि ये अधिकारी 7 दिवस में जॉंच अधिकारी को अपनी रिपोर्ट देंगे। एडीएम द्वारा इसका सत्यापन कर देखा जायेगा कि रिपोर्ट सही है या नहीं । इसके बाद ठेकेदार व जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ कडी कार्रवाई होगी।
उल्लेखनीय है कि मीडिया में खबर आयी थी कि कई स्थानों पर ठेकेदार बिना अनुमति अवैध खनन कर रहा है । इसके साथ ही अनुमत गहराई से ज्यादा खुदाई कर दी गई है जिससे खतरनाक गड्डे बन गये हैं, जहॉं कोई फेंसिंग नहीं की गई, चेतावनी बोर्ड नहीं लगाये गये जिससे लोगों और पशुओं के गिरने का खतरा है। मानसून में जब इनमें पानी भर जायेगा, ये खतरा बढ जायेगा।

पोस्ट एक्सप्रेस हाइवे निर्माण के मिट्टी खुदाई मामले में एडीएम जॉंच अधिकारी नियुक्त पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/39fawxH

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।