पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग-गंगापुर सिटी

पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग, बाल बाल बचे लोग मची अफरा-तफरी-गंगापुर सिटी

सवाई माधोपुर हाईवे रोड स्थित सलालपुर गांव में फायरिंग के विरोध में ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस उपाधीक्षक सहित पुलिस का जाब्ता पहुंचा मौके पर
सदर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव सड़क मार्ग पर बुधवार सुबह साढ़े दस बजे पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने दो फायरिंग की। पहली फायरिंग एक दुकान पर बैठे कुछ जनों पर फायरिंग की। लेकिन गोली साइड से निकल कर पेड़ की डाली में लग जाने से डाली टूट कर गिर गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी सी मच गई।
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर गंगापुर रोड स्थित लालपुर गांव सड़क मार्ग पर फायरिंग के विरोध में सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया गया। जिससे सवाई माधोपुर -गंगापुर सिटी सड़क मार्ग जाम हो गया। और दोनों तरफ वाहनों की कतार सी लग गई। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग की।सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक कालूराम मीणा सहित सदर थाना प्रभारी श्रीकिशन मीना, कोतवाली थाना प्रभारी धनराज मीना व उदेई मोड थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और जाम लगा रहेआक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश करने के बाद ग्रामीणों ने एक घंटे बाद जाम हटा लिया गया।
जानकारी के अनुसार सलालपुर निवासी मुनीम पुत्र जयन्या राम ने सदर थाना पुलिस में नामजद आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार सुबह 10:30 बजे सवाई माधोपुर -गंगापुर हाइवे रोड स्थित सलालपुर सड़क मार्ग पर स्थित मुनीम की दुकान पर मुनीम,रामस्वरूप,चिरंजी माली निवासी सलेमपुर बस स्टैंड पर मुनीम की दुकान पर बैठे थे।&ठ्ठड्ढह्यश्च;<स्रद्ब1>इस दौरान गंगापुर सिटी की तरफ से एक बिना नंबरी मोटरसाइकिल पर कृष्णा पुत्र चिरंजी निवासी कुनकटा खुर्द और अजय राज गुर्जर निवासी हबीबपुर बैठ कर आए। जिनके हाथों में दोनों अवैध देसी कट्टे थे। इस दौरान उन्होंने देशी कट्टे से तीनों लोगों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया। तो सभी बाल-बाल बच गए।बाद में उनका पीछा किया तो थोड़ी दूर पर ही शनिदेव मंदिर के पास खेत में काम कर रहे ऋषिकेश भूर सिंह सिंह माली,कमली माली निवासी सलालपुर पर भी जान से मारने की नियत से फायरिग की, लेकिन वह भी बच गए। बाद में दोनों का पीछा किया गया। लेकिन दोनों सवाइ्र माधोपुर की तरफ भाग गए।इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने गंगापुर सवाई माधोपुर रोड स्थित सलालपुर में फायरिंग के विरोध में ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाओं हाथों में डण्डे लेकर सड़क पर खड़ी हों गई। और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर महिला पुरुषों ने नारेबाजी की। और आरोपितों को पकड़ने की मांग पर अड गए। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक कालूराम मीणा कोतवाली थाना प्रभारी धनराज मीणा, सदर थाना प्रभारी श्रीकृष्ण मीणा,उदेई मोड़ थाना प्रभारी गंभीर सिंह आदि पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। और आक्रोशित ग्रामीणों को जाम खोलने के लिए समझाइश की। इस दौरान ग्रामीणों का आरोप था कि आरोपितों पूर्व में भी उगाडमल बालाजी के पास एक महिला से छेड़छाड़ व बत्तमीजी करने के अलावा 3 दिन पहले नसिया कॉलोनी में एक बालक के साथ मारपीट कर चुके हैं । इसके बावजूद भी पुलिस इन आरोपियों को नहीं पकड़ रही है। वही पुलिस उप अधीक्षक कालूराम मीना ने आक्रोशित ग्रामीणों को उन्हें भरोसा दिलाया गया कि आरोपितों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया गया।
एक घंटा लगा जाम,वाहनों की लगी कतार 
सलारपुर में बदमाशों ने देसी कट्टे से हवा में फायरिंग से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि आयोजन बदमाश लोगों को डरा धमकाते हैं। जिससे ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष जाहिर है। उन्होंने आरोपियों को24घंटे मे नहीं पकड़ा गया तो फिर से सवाई माधोपुर गंगापुर सड़क मार्ग पर जाम लगाने की चेतावनी दी है। वही सदर थाना प्रभारी श्रीकिशन मीना ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों को शीघ्र ही पकड़ा जाएगा। इसके लिए पुलिस के प्रयास जारी है।

पोस्ट पुराने विवाद को लेकर बदमाशों ने की हवाई फायरिंग-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3fhqlbj

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।