हिमालय कंपनी के रीजनल मैनेजर और जोनल मैनेजर का कार्य बहिष्कार-गंगापुर सिटी

दिनांक 24 मार्च 2021

गंगापुर सिटी दवा प्रतिनिधि यूनियन द्वारा हिमालय कंपनी के रीजनल मैनेजर और जोनल मैनेजर का कार्य बहिष्कार कर उन्हें गंगापुर सिटी से वापस किया। हिमालय कंपनी ने अपने कई दवा प्रतिनिधि का ट्रांसफ़र व कई दवा प्रतिनिधियों की कार्य समाप्ति ( termination) कर दिया था जिसका विरोध पूरे राजस्थान में राजस्थान दवा प्रतिनिधि यूनिय के सानिध्य मे चल रहा है। गंगापुर दवा प्रतिनिधि के सचिव नवीन शर्मा जी ने बताया की जब तक हिमालय अपना ये कदम वापस नही लेगी इस तरह से उनके मैनेजर का कार्य बहिष्कार होता रहेगा। इस कार्यबहिष्कार प्रोग्राम में यूनिय के मीडिया प्रभारी मोहसिन खान एवम् अन्य साथी अभिषेक राजावत, हरगोविंद जी भी मौजूद थे।

पोस्ट हिमालय कंपनी के रीजनल मैनेजर और जोनल मैनेजर का कार्य बहिष्कार-गंगापुर सिटी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3rirnpB

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी