औषधालय में प्रसूताओ को मिलने लगा पथ्य 

औषधालय में प्रसूताओ को मिलने लगा पथ्य
राजकीय आयुर्वेद औषधालय गंगापुर सिटी
गंगापुर सिटी के राजकीय आयुर्वेद औषालय में प्रसूताओं को मिलने वाला पथ्य के लिए वजट मिल जाने से सोमवार से प्रसूताओं को पथ्य मिलना शुरु हो गया है।वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कालूराम मीना ने बताया कि सोमवार को आंचल प्रसूता केन्द्र पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कालूराम मीना व प्रसूता प्रभारी डॉ. हेमलता गोंयल ने गर्भवती महिलाओं को औषधि व पथ्य का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि जिन प्रसूताओं को पथ्य नहीं मिला है वे औषधालय में आकर पथ्य ले सकती है।
उल्लेखनीय है कि अ श्रेणियों का होने के बाद भी औषधालय में आने वाली गर्मवती महिलाओं को मिलने वाला पथ्य लगभग चार माह से उन्हें नसीब भी नहीं हो पा रहा है। जिससे गर्मवतीयों महिलाओं को आयुर्वेद पद्धति से उपचार कराने वालों को बाजार से मंहगी दामों में दवा खरीदनी पड़ रही थी। समाचार भास्कर में प्रकाशित होने के बाद सवाई माधोपुर के उप निदेशक ने पथ्य के लिए 10 हजार रुपए का वजअ जारी करने के बाद पथ्य मिलना शुरु हो गया है।

पोस्ट औषधालय में प्रसूताओ को मिलने लगा पथ्य  पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3ftmRlQ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।