अपहरण के बाद युवक की हत्या करने का मामला

अपहरण के बाद हत्या से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को किया सुपुर्द।
खेरली 26 मार्च 2021

अलवर जिले में खेरली थाना क्षेत्र के गाँव कालवाडी में अपहरण के बाद युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है

जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने 24 मार्च को रात्रि में पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग एक युवक का अपहरण कर ले जा रहे हैं।

जिस पर खेरली पुलिस ने मामला दर्ज किया एवं मौके पर जाप्ता लेकर पहुँचे लेकिन पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी ।

25 मार्च को पुलिस ने युवक की तलाश जारी रखी फिर भी असफलता हाथ लगी।

वहीं आज सुबह खेरली पुलिस को महुआ थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में युवक का शव मिलने की सूचना मिली ।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,अलवर एवं वृत्ताधिकारी,लक्ष्मणगढ़,थानाधिकारी कठूमर एवं क्यूआरटी टीम के जाप्ते सहित खेरली पहुँचे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीणा ने बताया कि पुलिस युवक के हुए अपहरण की जांच में गंभीरता से जुटी हुई थी।

वहीं आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अपहरण हुए युवक का शव महुआ थाना इलाके में हिंगोटा के जंगलों में मिला है।जिसे खेरली लाकर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है एवं तीन चार जगह टीमों का गठन कर भेजा गया है।
जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, मामले में 3 लोगों के खिलाफ नामजद एवं 10 12 अन्य लोगों के भी नाम मामले में शामिल हैं।

पोस्ट अपहरण के बाद युवक की हत्या करने का मामला पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3dfjqfQ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी