कोटा-मंदसौर, उदयपुर-शालीमार और कोच्चिवली-ऋषिकेश ट्रेनें होंगी शुरू

कोटा-मंदसौर, उदयपुर-शालीमार और कोच्चिवली-ऋषिकेश ट्रेनें होंगी शुरू
कोटा। न्यूज़. रेलवे ने कोटा-मंदसौर, उदयपुर-शालीमार और कोच्चिवली-योग नगरी ऋषिकेश के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है।
कोटा-मंदसौर ट्रेन एक अप्रैल से रोजाना चलेगी। गाड़ी संख्या 09816 कोटा से तड़के 4.45 बजे रवाना होकर सुबह 10.30 बजे मंदसौर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09815 मंदसौर से सुबह 11.35 बजे रवाना होकर शाम 5 बजे कोटा पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन बूंदी, श्यामपुरा,.मांडलगढ़ निंबाहेड़ा और नीमच स्टेशनों पर भी रुकेगी। ट्रेन में 4-4 सामान्य और आरक्षित तथा एक-एक कोच द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी वातानुकूलित का होगा।
उदयपुर-शालीमार
उदयपुर-शालीमार ट्रेन का संचालन 10 अप्रैल से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09660 उदयपुर से हर शनिवार रात एक बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9.30 बजे शालीमार पहुंची। गाड़ी संख्या जीरो 09659 शालीमार से हर रविवार रात 8.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 5.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय शाम 5.35 बजे रहेगा। इसी तरह शालीमार से आते समय कोटा में यह ट्रेन दूसरे रात 12.10 बजे पहुंचेगी।
कोच्चिवली-ऋषिकेश
कोच्चिवली-ऋषिकेश ट्रेन का संचालन 16 अप्रैल से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 06097 कोच्चिवली से हर शुक्रवार सुबह 9.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 1:40 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 06098 हर सोमवार सुबह 6.10 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 12.25 बजे कोच्चिवली पहुंचेगी। कोच्चिवली से आते समय यह ट्रेन दूसरे दिन रात 11.56 बजे कोटा पहुंचेगी। ऋषिकेश से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय शाम 6:05 बजे रहेगा।

पोस्ट कोटा-मंदसौर, उदयपुर-शालीमार और कोच्चिवली-ऋषिकेश ट्रेनें होंगी शुरू पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/31o7nr7

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।