नगर परिषद क्षेत्र के लिए 48 सडकों की रिपेयर के प्रस्ताव अनुमोदन कर भिजवाए

नगर परिषद क्षेत्र के लिए 48 सडकों की रिपेयर के प्रस्ताव अनुमोदन कर भिजवाए
सवाई माधोपुर, 31 मार्च। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर में 20 किमी सीसी/डामर सडकों की मरम्मत एवं निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने जिला मुख्यालय की खराब सड़कों का सर्वे करवाकर प्रस्ताव तैयार करवाए। सर्वे के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर कमेटी ने जिला मुख्यालय नगर परिषद क्षेत्र की 48 सडकों के प्रस्तावों का अनुमोदन कर स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाया है।
इन सडकों में प्रमुख रूप से दुर्ग पैलेस से मेडिकल कॉलेज तक एक किमी, एमडीआर 111 रणथंभौर पैलेस से शिव मंदिर रेलवे कोलोनी तक एक किमी, संपर्क सडक पॉलिटेक्निक कॉलेज ढाई किमी, पुस्तकालय से जुलाहां मस्जिद होते हुए घाटिला बालाजी तक 14 सौ मीटर, सीमेंट फैक्ट्री गुलाब बाग से मैन बाजार होते हुए गौशाला पार्क की ओर, मीना कोलोनी गेट से डिफेन्स स्कूल होते हुए सोजीराम के मकान तक, हम्मीर सर्किल से आलनपुर की ओर सहित कुल 48 सडकों के प्रस्तावों का अनुमोदन कर स्वीकृति के लिए भिजवाया है। इसी प्रकार गंगापुर नगर परिषद क्षेत्र के लिए भी बीस किमी सडकों के प्रस्ताव तैयार करवाकर भिजवाए जाएंगे। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2021-22 में इसकी घोषणा की गई है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष, आयुक्त सदस्य सचिव एवं एसई पीडब्ल्यडी सदस्य है।

पोस्ट नगर परिषद क्षेत्र के लिए 48 सडकों की रिपेयर के प्रस्ताव अनुमोदन कर भिजवाए पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3sGqCIm

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सरसों एवं चना के 223 खरीद केन्द्रों पर पंजीयन सीमा को 10 प्रतिशत बढ़ाया-राजस्थान सरकार

कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- दिन 216

पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 35 वीं पुण्यतिथि व सरदार भाई वल्लभ पटेल की 144 जयंती बलिदान दिवस के रूप में मनाई