विदेशी महिला ने कार्रवाई से किया इनकार, आरपीएफ हेड कांस्टेबल द्वारा छेड़छाड़ का मामला

विदेशी महिला ने कार्रवाई से किया इनकार, आरपीएफ हेड कांस्टेबल द्वारा छेड़छाड़ का मामला
कोटा। न्यूज़.
विदेशी महिला ने छेड़छाड़ के आरोपी हेड कांस्टेबल विक्की लाल के खिलाफ कार्रवाई से इनकार कर दिया है। शामगढ़ जीआरपी को दिए अपने बयान में महिला ने कहा कि वह मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहती। ऐसे में जीआरपी के पास विक्की लाल के खिलाफ कार्रवाई के लिए ज्यादा कुछ नहीं बचा है। हालांकि विक्की लाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का विकल्प खुला हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि रेलवे विक्की लाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर सकती है। मामले में विक्की लाल फिलहाल निलंबित है।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि 18 मार्च की रात को मुंबई-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस के वातानुकूल कोच में सवार जिंबाब्वे की एक महिला ने गश्त कर रहे हैं रामगंजमंडी आरपीएफ पोस्ट के हेड कांस्टेबल विक्की लाल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। मामले की शिकायत महिला ने रतलाम के टीटीई और रेलवे हेल्पलाइन पोर्टल पर की थी।
टीटीई ने महिला की शिकायत की कॉपी कोटा जीआरपी को सौंपी थी कोटा ने यह कॉपी शामगढ़ जीआरपी को भेज दी थी। इसके बाद शामगढ जीआरपी ने विक्की के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद शामगढ़ जीआरपी ने चंडीगढ़ पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए थे।

पोस्ट विदेशी महिला ने कार्रवाई से किया इनकार, आरपीएफ हेड कांस्टेबल द्वारा छेड़छाड़ का मामला पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/39jBhRD

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।