उल्लंघन करने वालों के काटे चालान

कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर प्रशासन सख्त
उल्लंघन करने वालों के काटे चालान
सवाई माधोपुर, 24 मार्च। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा लोगों को प्रोटोकॉल की पालना के लिए समझाईश के साथ साथ सख्ती भी की जा रही है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, पुलिस अधिकारियों एवं नगर परिषद आयुक्तों को गाइड लाइन की पालना सख्ती से करवाने के निर्देश दिए है, ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके।
प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए बुधवार को मास्क नहीं लगाने, प्रोटोकाल की पालना नहीं करने वालों के चालान भी काटे है। उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा एवं उनकी टीम ने जिला मुख्यालय पर 9 चालान काटकर 1500 रूपए का जुर्माना वसूला।
इसी प्रकार उपखंड अधिकारी मलारना डूंगर रघुनाथ द्वारा 2 चालान 600 रूपए जुर्माना, तहसीलदार मलारना डूंगर द्वारा 3 चालान 700 रूपए जुर्माना, एसडीएम गंगापुर द्वारा 17 चालान 2300 रूपए जुर्माना, तहसीलदार गंगापुर द्वारा 7 चालान 1100 रूपए जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार अन्य उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में समझाईश की तथा चालान काटे।

पोस्ट उल्लंघन करने वालों के काटे चालान पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3ciQNiB

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी