कोरोना की वापसी होने से प्रशासन में हड़कंप-गुढ़ाचन्द्रजी

गुढ़ाचन्द्रजी।
कस्बे में फिर से कोरोना की वापसी होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गत। गंगापुर निवासी बैंक कर्मी के पॉजिटिव निकलने पर प्रशासन ने पॉजीटिव बैंककर्मी को होम आइसोलेशन किया है।
गुढ़ाचंद्रजी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगराम मीणा ने बताया कि होली से 2 दिन पूर्व कस्बे के एसबीआई शाखा में सभी बैंक कर्मियों का कोरोना सेम्पलिंग की गई थी। मंगलवार को आई रिपोर्ट में गंगापुर निवासी बैंक कर्मी के पॉजिटिव निकलने पर प्रशासन ने बैंक कर्मी को होम आइसोलेशन किया है। बैंक कर्मी के पॉजिटिव निकलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया और कोरोना की वापसी को लेकर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया।

पोस्ट कोरोना की वापसी होने से प्रशासन में हड़कंप-गुढ़ाचन्द्रजी पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3fqWM6V

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी