कलेक्टर एवं सीईओ के बिना अनुमोदन के जारी कर दी दस करोड के 190 कार्याे की स्वीकृतियां

तत्कालीन मनरेगा एक्सईएएन हरि सिंह मीणा को 16 सीसीए में चार्जशीट
अधिशासी अभियंता ने कलेक्टर एवं सीईओ के बिना अनुमोदन के जारी कर दी दस करोड के 190 कार्याे की स्वीकृतियां
सवाईमाधोपुर, 24 मार्च। गुड गवर्नेंस में रोडा अटकाने वाले कार्मिकांे के खिलाफ जीरो टोलरेंस की मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की नीति का अक्षरशः पालन करते हुये जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने गत दिनांे जिला परिषद के तत्कालीन अधिशासी अभियंता (मनरेगा) हरि सिंह मीणा को कार्यमुक्त कर कार्यालय शासन सचिव एवं आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मुख्यालय के लिये रिलीव कर उनके कार्याे की जांच शुरू करवाई थी।
इस मामले में कलेक्टर द्वारा तत्कालीन अधिशासी अभियंता को महात्मा गांधी नरेगा का प्रभारी अधिकारी रहते हुए 1 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक स्वीकृत करवाए गए कार्याे की जांच करवाई गई। उन्होंने मीना को दी गई 16 सीसीए की चार्जसीट में बताया है कि उनके द्वारा इस अवधि में 10 करोड 69 लाख 52 हजार 269 रूपए राशि के 190 कार्याे की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गई। चार्जसीट में बताया कि उक्त कार्याे की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जिला कलेक्टर एवं सीईओ जिला परिषद की जानकारी एवं अनुमोदन के बिना जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर की सिक्योर सोफ्ट यूजर आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर जारी कर दी गई। कलेक्टर ने उक्त अधिशासी अभियंता के उक्त कृत्य को घोर वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितता एवं राजकीय कार्य के प्रति अनुशासनहीनता मानते हुए आरोप पत्र दिया है।
कलेक्टर ने उक्त अधिशासी अभियंता के समय के पुराने कार्याे की जाचं करवाने के निर्देश भी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए है।

पोस्ट कलेक्टर एवं सीईओ के बिना अनुमोदन के जारी कर दी दस करोड के 190 कार्याे की स्वीकृतियां पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/39f2HIC

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।