सपोटरा में 50 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कि आत्महत्या-करौली

सपोटरा में 50 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कि आत्महत्या, सपोटरा पुलिस पहुंची घटनास्थल पर।

सपोटरा- सपोटरा कस्बे के बोहरे का बाग में देर शाम एक 50 वर्षीय युवक ने कमरे के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पर सपोटरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। फिलहाल शव को सपोटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पर कल सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार उपखंड सपोटरा कस्बे के बोहरे का बाग में ग्राम पंचायत अमरबाड़ के गांव आडाडूंगर निवासी लहरी पुत्र मूलचंद मीना जाति मीणा उम्र 50 वर्ष ने देर शाम कमरे के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

सपोटरा पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपोटरा की मोर्चरी में रखवाया।
कल सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

पोस्ट सपोटरा में 50 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर कि आत्महत्या-करौली पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3szT6U4

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मकान में सेंध लगाई एक लाख की नकदी और जेवर चुराऐे चोथ का बरवाड़ा

Dholpur : नशे में धुत्त बस कंडक्टर ने सवारियों को थमा दी 14 फर्जी टिकट।

पशुओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एडवाईजरी-गंगापुर सिटी