उपभोक्ता जागृति पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन- 15 नवम्बर तक ले सकते हैं भाग

Description

उपभोक्ता जागृति पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन-15 नवम्बर तक ले सकते हैं भागजयपुर, 8 नवंबर। उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उपभोक्ता अधिकारों के कानून की जानकारी देने के लिए उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया  कि उपभोक्ता जागृति, उपभोक्ता अधिकारों के कानून और सही मापतौल, सही जानकारी विषय पर 22 अक्टूबर, 2021 से सभी आयु वर्ग के लिए पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर, 2021 है।श्री जैन ने बताया कि पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। दोनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता को 11 हजार रूपये, द्वितीय विजेता को 5 हजार  रूपये 100, तृतीय विजेताओं को 2 हजार रूपये 100 व 10 सांत्वना पुरस्कारों में प्रत्येक विजेता को  1100  रूपये की राशि दी जाएगी।शासन सचिव ने बताया कि ऑनलाईन आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए व्हाट्स एप नम्बर 6367407098, ई-मेल आई.डी.competition.consumeraffairs.raj@gmail.com या गूगल फार्म लिंक उपयोग में लिया जा सकता है।प्रतियोगिता संबंधी अधिक जानकारी विभाग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म राजकंज्यूमर पर पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध है। ——

पोस्ट उपभोक्ता जागृति पर पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन- 15 नवम्बर तक ले सकते हैं भाग पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/3kjZPj1

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।