रेलवे अवार्ड समारोह में रही अव्यवस्था, छोटा पड़ा हॉल, कर्मचारियों को बिठाया डाइनिंग रुम में, कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल

रेलवे अवार्ड समारोह में रही अव्यवस्था, छोटा पड़ा हॉल, कर्मचारियों को बिठाया डाइनिंग रुम में, कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल
कोटा। न्यूज़. कोटा रेल मंडल का सम्मान समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। ऑफिसर क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान काफी व्यवस्थाएं नजर आईं।
यहां अतिथि, अधिकारी और सम्मानित होने वाले कर्मचारियों के लिए हॉल छोटा पड़ गया। इसके चलते हैं कर्मचारियों को हॉल के पीछे एक कमरे में बिठा दिया गया। यहां भी जगह कम पड़ने पर कर्मचारियों को डाइनिंग रुम में बिठाया गया। कमरे और डाइनिंग हॉल में बैठे कर्मचारियों को ना कार्यक्रम दिखाई दे रहा था ना कुछ सुनाई दे रहा था। यह कर्मचारी इनाम लेते हुए एक दूसरे को नहीं देख सके। कर्मचारियों के लिए ही यह कार्यक्रम था और कर्मचारी से इसे नहीं देख सके। केवल हॉल में स्टेज के सामने बैठे अधिकारी ही इस कार्यक्रम को देख रहे थे।
बुला-बुला कर बांटे इनाम
कुछ दिखाई और सुनाई नहीं देने के कारण हॉल और डाइनिंग रूम में बैठे कर्मचारियों को बुला बुलाकर इनाम बांटे जा रहे थे। कर्मचारियों को बुलाने के लिए सुपरवाइजरों की अलग से ड्यूटी लगा रखी थी। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों के नाम पुकारने में भी कई बार गड़बड़ी नजर आई। समारोह में नहीं पहुंचने वाले कर्मचारियों के नाम पुकारे गए।
कर्मचारियों ने बताया कि पहली बार इस तरह की अव्यवस्था नजर आई। इससे पहले डीआरएम ऑफिस गार्डन में आयोजित ऐसे कार्यक्रमों में यह अव्यवस्था कभी नजर नहीं आई। ऑफिसर क्लब में पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अधिकारियों ने बिना सोचे समझे यहां पर कार्यक्रम का आयोजन करवा दिया।
270 रेलकर्मी सम्मानित
समारोह में मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने गत वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 270 कर्मचारियों को मेडल, नगद राशि और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा 49 कर्मचारियों को ग्रुप अवार्ड से भी सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न विभागों को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए कुल 26 दक्षता शील्ड प्रदान की गईं ।
सम्मानित होने वालों में यातायात निरीक्षक पहलवान सिंह, स्टेशन प्रबंधक विनोद गुप्ता, नर्सिंग अधीक्षक अवनीश गौतम, वरिष्ठ फार्मेसिस्ट प्रवीण गर्ग, लेखा कार्यालय अधीक्षक नरेश तलेटिया तथा अतीक मोहम्मद सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल थे।
रेलवे वर्कशॉप में 75 कर्मचारी सम्मानित
रेलवे माल डिब्बा मरम्मत कारखाना वर्कशॉप में भी बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया समारोह में मुख्य कारखाना प्रबंधक मनीष गुप्ता ने 75 कर्मचारियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में वरिष्ठ खंड अभियंता प्रतीक निगम, राजेंद्र गुप्ता, राजेश सैनी, मनीराम गोदारा, आरके राव, अशोक सिंह, प्रशांत गौतम तथा तुषार क्षत्री आदि शामिल थे।
इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि भंडार विभाग को पेपरलेस करने, गत वर्ष स्क्रैप डिस्पोजल में लक्ष्य से अधिक 37 करोड़ रुपए कमाने तथा पिछले महीने इतिहास में सबसे ज्यादा वैगन रिपेयर करने वाले काम में विशेष योगदान देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर पी निंबालकर एवं सोहन सिंह परमार तथा मुख्य कार्यालय अधीक्षक रामकेश मीणा आदि मौजूद थे।

पोस्ट रेलवे अवार्ड समारोह में रही अव्यवस्था, छोटा पड़ा हॉल, कर्मचारियों को बिठाया डाइनिंग रुम में, कार्यक्रम में नहीं हुए शामिल पहले G News Portal पर दिखाई दिया।



https://ift.tt/30hxcw9

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर: डीए का भुगतान सितम्बर माह में एरियर के साथ होगा – मुकेश गालव

कन्हैया दंगल पौराणिक कथाएं सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

खंडार तहसीलक्षेत्र मे मौसम के तीखे तेवर से किसानों की फसल को पहुंचा बडा आघात।